SAIL बायोमेट्रिक के खिलाफ अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के मजदूरों का प्रोटेस्ट

  • इंटक के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अलॉय स्टील प्लांट (दुर्गापुर)  (Alloy Steel Plant (Durgapur)) के कर्मचारियों ने बायोमेट्रिक के खिलाफ आंदोलन को तेज कर दिया है। शुक्रवार की सुबह 8 बजे से 9 बजे तक अलॉय स्टील प्लांट (दुर्गापुर) के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: PF ट्रस्ट विवाद होगा हल या सरकार देगी EPFO का साथ

श्रमिक नेताओं ने कहा-एएसपी प्रशासन द्वारा उत्पीड़क व्यवहार और जबरदस्त जारी किया गया बायोमेट्रिक उपस्थिति (Biometric Attendance) के खिलाफ, साथ ही 39 महीने के बकाया एरियर, ठेका मजदूरों की मांगों के साथ प्रदर्शन किया गया। इंटक के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप दत्त ने कर्मचारियों के विषय पर अपनी बातें रखी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS समझौते पर साइन करने वालों पर भड़के  INTUC, HMS, BMS के स्थानीय नेता, बायोमेट्रिक की शर्त के खिलाफ 8 यूनियनें एक साथ

एएसडब्ल्यूयू/एसपी/इंटक (ASWU/SP/INTUC) के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप दत्त, कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप दत्त, उपाध्यक्ष आशीष मंडल, सहायक सचिव संजय तामांग, बिप्लब मुखर्जी, रणजीत मुखर्जी, कृष्ण सिंह, एसपी ठेका मजदूर कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी बिधान बौरी, सचिव सुरेश शो मंडल, सहायक सचिव लक्ष्मण राय, शिवनाथ ढिवार, संगठनात्मक सचिव जित चक्रवर्ती, हिरालाल सेन, उत्तम बौरी, कनैया बोसक, बबलू बद्याकर, अजोय बागदी, साथ ही अन्य नेतृत्व ने उक्त प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस 2024: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने बढ़ाया कदम, प्रकृति बिन जीवन असंभव