Suchnaji

Rahul Gandhi Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात, पढ़िए क्या बोल रहे

Rahul Gandhi Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात, पढ़िए क्या बोल रहे
  • योजना में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के 47 हजार 90 आवासहीन परिवार और पीएमएवाय की स्थाई प्रतीक्षा सूची के 6,99,439 परिवार लाभांवित होंगे।

सूचनाजी न्यूज, बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) छत्तीसगढ़ में हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा (सकरी) में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ किया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

PRCI एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023: NMDC ने जीता ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स अवॉर्ड’

योजना में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के 47 हजार 90 आवासहीन परिवार और पीएमएवाय की स्थाई प्रतीक्षा सूची के 6,99,439 परिवार लाभांवित होंगे। आवास बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार राशि देगी। आवास न्याय योजना से आगामी वर्षों में चरणबद्ध रूप में कुल 10 लाख 76 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।

SECL के CMD डाक्टर प्रेम सागर को मिला MGMI एक्सीलेंस अवार्ड, पुस्तकालय को दान की पुरस्कार राशि

पढ़िए: राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में क्या-क्या कहा…

-आज जैसे ही मैं यहां आया मेरे हाथ में रिमोट कंट्रोल दिया गया, कहा गया आप बटन दबाइए और मेरे बटन दबाते ही एक दो सेकंड में हजारों करोड़ रुपए गरीब और जरूरतमंद हितग्राहियों के बैंक खातों में आ गए।

-छत्तीसगढ़ की सरकार आज गरीबों के आवास बनवाने के लिए पैसे दे रही है। आज 12 सौ करोड़ रुपए रिमोट कंट्रोल से आपके खाते में आए हैं, आने वाले सालों में भी आपके खाते में इसी तरह पैसे आएंगे।

विधायक देवेंद्र ने पैदल चलते-चलते 15 किलोमीटर की दूरी तय की गलियों में, दी लाखों की सौगात

-चुनाव के समय हमने आपसे छत्तीसगढ़ की नींव को मजबूत करने वाले वायदे किए थे। किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ और 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी का वायदा हमने किया था, हमने यह वायदा पूरा किया।

-भूमिहीन मजदूरों को 7000 हजार रुपए प्रतिमाह हमने देना शुरू किया।

-स्वास्थ्य के लिए 70 लाख परिवारों को हमने 5 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा दी। 42 हजार भर्तियां की। युवाओं को प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए दे रहे हैं।

BSL News: कब्जेदारों की हरकतों से शर्मसार हो रहा परिवार, गैस कटर से काटने पड़ रहे लॉक, सामान जब्त

Rahul Gandhi Live: Big gift before Chhattisgarh assembly elections, read what they are saying
योजना में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के 47 हजार 90 आवासहीन परिवार और पीएमएवाय की स्थाई प्रतीक्षा सूची के 6,99,439 परिवार लाभांवित होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवास न्याय योजना सम्मेलन में कहा…

-आवास योजना किस सरकार ने कब शुरू की, 1985 में जब राजीव जी प्रधानमंत्री थे तब शुरू हुई, इस योजना का नाम उस समय इंदिरा आवास योजना था। आज यह प्रधानमंत्री आवास योजना है।

-जनगणना नहीं हुई है, आर्थिक सर्वेक्षण नहीं हुआ। आज जिन्हें योजना का लाभ मिल रहा है वह 2011 के जनगणना के आधार पर मिल रहा है। आज राहुल जी ने एक बटन दबाया और 7 लाख लोगों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं।

-राहुल जी, सदैव से किसान, मजदूर, युवा, महिला, आदिवासी भाई-बहनों और मजदूरों की बात करते हैं। उनके हित की सोचते हैं।

11 राज्यों को जोड़ने आ रही 9 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, धार्मिक स्थलों तक पहुंचना और आसान

-पिछले बार जब राहुल गांधी जी आए थे, राजीव युवा सम्मेलन में आए थे, वहां लाखो युवा आए थे।

-पहली किश्त आज राहुल गांधी जी ने जारी किया है, दूसरी किश्त भी हम देंगे।

-आज हमने पहली किश्त जारी की है शेष किश्त भी समय समय पर जारी करते रहेंगे।

Bhilai Steel Plant के मेन गेट पर बना हैदराबाद-बैंगलुरु का येलो बाक्स, इससे दूर रखिएगा अपनी गाड़ी, वरना पेनाल्टी पड़ेगा भारी

-राहुल जी जहां भी अन्याय होता है वहां खड़े होते हैं। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक उन्होंने पदयात्रा की।

-उन्होंने नारा दिया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। आज राहुल जी ने गरीब लोगों के खाते में पैसा डाल है। इसके बाद खड़गे जी 28 तारीख को आयेंगे और किसानों के खाते में तीसरा किश्त आएगा।

बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) भी 28 तारीख को हम देंगे। भूमिहीन न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों की किश्त हम 28 तारीख को देंगे। हम हर महीने बटन दबा रहे हैं और किसानों के खाते में पैसे डाल रहे हैं।

SAIL News: 200 करोड़ की मची लूट…!, राजेंद्र सिंह बोले-प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की बैठक का करेंगे बायकॉट, अगर…

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117