Suchnaji

Railway News: इतवारी-रीवा और पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस अब रुकेगी कामटी रेलवे स्टेशन पर

Railway News: इतवारी-रीवा और पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस अब रुकेगी कामटी रेलवे स्टेशन पर
  • 25 नवम्बर, 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन में 15.02 बजे पहुंचेगी तथा 15.04 बजे रवाना होगी।    

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। रेलवे प्रशासन (Railway Administration) द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलाने वाली दो ट्रनों का अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : झीरम हत्या कांड: 32 कांग्रेसियों की हत्या की जांच करेगी सीजी पुलिस, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनआइए को झटका

AD DESCRIPTION

11754/11753 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन एवं 20813/20814 पूरी–जोधपुर-पूरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा दी जा रही है। अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा 6 माह तक जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई जारी,  BSP के बाद अब  Bokaro की बारी, मुख्य श्रमायुक्त सख्त

27 नवम्बर को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11754 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन में 06.45 बजे पहुंचेगी। 06.47 बजे रवाना होगी तथा 26 नवम्बर, 2023 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन में 19.14 बजे पहुंचेगी तथा 19.16 बजे रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : सरकारी नौकरी: SAIL के Bokaro Steel Plant में 85 पदों पर भर्ती, 25 तक कीजिए ऑनलाइन आवेदन

29 नवम्बर 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 पूरी-जोधपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन में 10.05 बजे पहुंचेगी तथा 10.07 बजे रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: चोरी केस में जबरन फंसाने की खबर सुनते ही  BSP कर्मचारी ने किया आत्महत्या का प्रयास

25 नवम्बर, 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का “कामटी” रेलवे स्टेशन में 15.02 बजे पहुंचेगी तथा 15.04 बजे रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Job News:  SAIL में सरकारी नौकरी का मौका, 110  पदों पर 16 दिसंबर तक कीजिए ऑनलाइन आवेदन