
- आरएमएचपी विभाग में कुल पांच टिपलर का उपयोग होता है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। आरएमएचपी विभाग (RMHP Department) के नवीनीकृत टिपलर नंबर 3 का उद्घाटन अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा के द्वारा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीएसपी में सड़क हादसा, कर्मचारी आइसीयू में भर्ती
इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी) धनञ्जय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सर्विसेज) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) प्रकाश तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) पीताम्बर चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (सी ई डी) शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) जेवी शेखर, के साथ आरएमएचपी विभाग के वरीय अधिशासी कर्मचारीगण तथा संविदाकर्मी उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद आरएमएचपी विभाग में टिपलर नंबर 3 का आज से सुचारू एवं सुरक्षित संचालन का शुभारम्भ हो गया है।
आरएमएचपी विभाग में कुल पांच टिपलर का उपयोग होता है तथा कोयले के अलावा इस्पात उत्पादन की प्रक्रिया के उपयोग में आने वाले सभी तरह के कच्चे मॉल (रॉ – मैटेरियल) जैसे कि आइरन ओर, लाइम स्टोन, डोलोमाइट, पैलेट, सिंटर इत्यादि को आरएमएचपी विभाग में रेलवे वैगन के द्वारा लाया जाता है।
टिपलर्स के द्वारा रेलवे वैगन के कच्चे माल को हॉपर में डालते हैं, जहाँ से बे-फ़ीडर के द्वारा इसका अलग अलग बेड्स में ब्लैंडिंग और स्टैकिंग्स किया जाता है। ब्लेंडेड कच्चे माल को ब्लास्ट फ़र्नेस, सिंटर प्लांट या आरएमपी विभाग की ज़रुरत के हिसाब से इसे कन्वेयर बेल्ट के द्वारा संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाता है। वर्ष 2025 के जनवरी माह में आरएमएचपी विभाग ने 10,18,791 टन कच्चे मॉल का डिस्पैच कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
10 फ़रवरी 2025 को टिपलर नंबर #3 को कैपिटल रिपेयर के लिए शटडाउन में लिया गया था तथा आरएमएचपी के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ऑपरेशन सेक्शन के अलावा बी एस एल के जनरल मेंटेनेंस, हैवी मेंटेनेंस, ट्रैफिक, सिविल इंजीनियरिंग विभाग आदि के टीम भावना के साथ पुरे सामंजस्य के साथ काम करके आज 6 मार्च को इसे संचालित किया गया।