RINL News: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के पुनरुद्धार योजना को मंजूरी

RINL News: Revival plan of Rashtriya Ispat Nigam Limited approved
  • राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में इक्विटी/अधिमान्य पूंजी के रूप में 11,440.00 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। विशाखापट्टनम स्टील प्लांट (Vishakhapatnam Steel Plant) को लेकर राज्यसभा में फिर सवाल उठाया गया। केंद्रीय इस्पात मंत्री से राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-आरआइएनएल (National Steel Corporation Limited-RINL) के पुनरुद्धार योजना के बारे में जानकारी मांगी गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड

इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा (Minister of State for Steel and Heavy Industries Bhupatiraju Srinivas Verma) ने राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में जानकारी दी। मंत्री ने बताया सरकार ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के संचालन को बनाए रखने और इसे चालू रखने के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में इक्विटी/अधिमान्य पूंजी के रूप में 11,440.00 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला

Shramik Day

कंपनी ने परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए तकनीकी-आर्थिक प्रदर्शन में सुधार, बेहतर क्षमता उपयोग और निश्चित लागत के युक्तिकरण आदि पर ध्यान केंद्रित किया है। यह राष्ट्रीय इस्पात नीति, 2017 के उद्देश्यों के अनुरूप है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: जर्मन कंपनी की मदद से नई सौगात, कर्मचारियों को मिलेगी धूल से निजात