आरआईएनएल ने जीता एपी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 प्रतियोगिता में स्वर्ण पुरस्कार

RINL wins Gold Award in AP State Energy Conservation Award-2024 Competition for Excellence in Energy Conservation in Iron and Steel Sector
  • आरआईएनएल को यह प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार पिछले तीन वर्षों के दौरान ऊर्जा संरक्षण प्रयासों के कार्यान्वयन तथा अपशिष्ट ऊर्जा में दक्षता के लिए प्रदान किया गया।

सूचनाजी न्यूज, विशाखापत्तम। विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र (Vishakhapatnam Steel Plant) की कॉर्पोरेट इकाई आरआईएनएल (Corporate Unit RINL) ने लौह और इस्पात श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण में महत्वपूर्ण पहल के लिए आंध्र प्रदेश के राज्य ऊर्जा संरक्षण मिशन द्वारा आयोजित राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2024 प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित “स्वर्ण पुरस्कार” जीता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह का Bokaro Steel Plant दौरा और सौगात, पढ़िए डिटेल

विजयवाड़ा में आयोजित ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह में आंध्र प्रदेश सरकार के विशेष मुख्य सचिव (ऊर्जा) के. विजयानंद, आईएएस ने आरआईएनएल के महाप्रबंधक (ऊर्जा, पर्यावरण एवं उपयोगिताएँ) उत्तम ब्रह्मा, और उप महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग) वीवीवीएस पुल्ला रेड्डी को स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोकारो हॉफ मैराथन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 21,10, 5 और 2 किलोमीटर की दौड़, कैश पुरस्कार

Shramik Day

आरआईएनएल को यह प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार पिछले तीन वर्षों के दौरान ऊर्जा संरक्षण प्रयासों के कार्यान्वयन तथा अपशिष्ट ऊर्जा में दक्षता के लिए प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पर्यावरण जागरुकता का मंत्र, “क्वेस्ट-ऑन” और EMD में ये इवेंट

आरआईएनएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) ए.के. सक्सेना ने विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के ऊर्जा प्रबंधन और सहयोगी विभागों को आरआईएनएल को एक बार फिर गौरव दिलाने के लिए बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें: CPI(M) 8th Chhattisgarh State Conference: एसपी डे, डीवीएस रेड्डी, धर्मराज, पराते, मनोहर को मिली स्टेट कमेटी में जगह