दुर्ग पुलगांव में 2 बाइक में टक्कर, राजस्थानी ट्रैक्टर के मालिक सुमेर सिंह की मौत

  • दोनों घायल कुणाल और प्रीतम का दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। पुलगांव थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया है। दो बाइक में टक्कर होने से एक चालक की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग घायल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO BIG NEWS: शिक्षा, विवाह और आवास के लिए ऑटो क्लेम सॉल्यूशन, 10 नहीं, 3 दिन में लीजिए घर बैठे पैसा

सीएसआईटी कॉलेज हॉस्टल (CSIT College Hostel) के पास दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान कोलिहापुरी निवासी राजस्थानी ट्रैक्टर के मालिक सुमेर सिंह के रूप में की गई है। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, हादसे में घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल में भीड़ उमड़ी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: देशभर में IVF का खर्च उठा रही कंपनियां, सेल के कर्मचारी-अधिकारी को भारी नुकसान

पुलगांव पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह 10 बजे अछोटी निवासी कुणाल दिल्लीवार अपनी पल्सर मोटरसाइकिल CG 07 CQ 2134 से घर से निकला था। वह सुमित जंक्शन पुलगांव में काम करता है। वहीं, सुमेर सिंह अपनी बाइक डीलक्स क्रमांक CG 07 CK 7563 में दुर्ग से ऑयल लेकर घर जा रहा था, तभी मोड पर ही दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। सुमेर के साथ बैठे प्रीतम यादव कोनारी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया और शुमेर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों घायल कुणाल और प्रीतम का दुर्ग जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO BIG NEWS: शिक्षा, विवाह और आवास के लिए ऑटो क्लेम सॉल्यूशन, 10 नहीं, 3 दिन में लीजिए घर बैठे पैसा