SAIL BSL के DGM के गर्दन पर चाकू रखने वाला लूटेरा दानापुर से गिरफ्तार, चोरी का फोन ट्रैक होने से धराया, 2 फरार

  • बोकारो साइबर सेल ने फोन को दानापुर में ट्रैक किया। बोकारो पुलिस की टीम दानापुर पहुंची और बदमाश को धर-दबोचा।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के हैप्पी स्ट्रीट पर लूटपाट करने वाला लूटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सीएंडआइटी के डीजीएम के गर्दन को गमछा से फंसाकर गिराने और चाकू के नोक पर सोने की अंगुठी, महंगा फोन लूटने वाला बदमाश दानापुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

डीजीएम नवनीत कुमार का फोन लगातार पुलिस ट्रैक कर रही थी। लूटेरा खुद इसी फोन को इस्तेमाल कर रहा था। बोकारो साइबर सेल ने फोन को दानापुर में ट्रैक किया। बोकारो पुलिस की टीम दानापुर पहुंची और बदमाश को धर-दबोचा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95: SAIL का बड़ा बयान-सिर्फ ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने से पेंशन का कोई अधिकार नहीं…17 अप्रैल तक करें आवेदन

AD DESCRIPTION

अपराधी ने खुद स्वीकार किया है कि उसी ने डीजीएम के गर्दन को गमछा से फंसाकर गिराया था। और चाकू के नोक पर लूट पाट की थी। नालंदा का मूल निवासी रॉकी डोम लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। इसके साथी राजन डोम व एक अन्य बदमाश फरार है।

AD DESCRIPTION

बता दें कि 4 मार्च की सुबह करीब 6 बजे हैप्पी स्ट्रीट पर डीजीएम से लूटपाट की गई थी। हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस सक्रिय थी। हैप्पी स्ट्रीट का उद्घाटन बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने किया था। इसी स्ट्रीट पर वारदात होने की वजह से उनके के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95: SAIL के वर्तमान व पूर्व कर्मचारी-अधिकारी EPFO पोर्टल पर अब कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, प्रबंधन देगा आवश्यक दस्तावेज

डीआइसी ने खुद एसपी चंदन झा से बातचीत की थी। सूचनाजी.कॉम ने सबसे पहले इस खबर को प्रसारित किया था। हैप्पी स्ट्रीट बना अनहैप्पी खबर भी प्रसारित होते ही हड़कंप मच गया था। डीजीएम से 2 अंगूठी और एक मोबाइल फोन Samsung Galaxy S9 को छीना गया था। एक अंगुठी सोने की और एक चांदी की थी। मोबाइल की कीमत करीब 60 हजार है।

इस मामले में बीएसएल के फाइनेंस डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर अजय पाण्डेय, रवि भूषण-वरीय प्रबंधक ने भी काफी सराहनीय कार्य किया। इस मामले में सभी तरफ से एक दबाव बनाया। एक जागरूक नागरिक होने का परिचय दिया।

ये खबर भी पढ़ें:   सरकार की नीतियों के खिलाफ मजदूर-किसान घेरने जा रहे संसद, छत्तीसगढ़ में जागरुकता अभियान

प्रशासन रेस हुई और आज परिणाम सबके सामने है। कुछ इस तरह की घटना होने पर लोग चुप रह जाते हैं। कहीं, शिकायत नहीं करते एवं प्रशासन से हर मामले मे सहयोग नहीं मिलना या पुलिस के लफड़े से बचना चाहते हैं। इस तरह अपराधी का मनोबल बढ़ता जाता है।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL BSP में 7 साल पहले मजदूर हो रहा जबरन रिटायर, अगला नंबर आपका तो नहीं…

डीजीएम नवनीत कुमार का कहना है कि शुक्रगुजार हैं डायरेक्टर इंचार्ज, अजय पांडेय और पुलिस का। हैप्पी स्ट्रीट में इस तरह की घटना से सभी अचंभित थे।
वहीं, अजय पांडेय का कहना है कि मैं बहुत ज्यादा शुक्रगुजार हूं Suchnaji.com का, जिसने इस घटना को प्रतुखता से उठाया। इस वजह से ही सभी लोग सक्रिय हुए। परिणाम तक बोकारो पुलिस पहुंची। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सजग रहने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!