- मिल जोन से, हॉट स्ट्रिप मिल (एस.एस.एम) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि प्लेट मिल और पाइप प्लांट्स ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) (SAIL – Rourkela Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस ने वर्ष 2023-24 के लिए चैंपियन ऑफ द ईयर ट्रॉफी जीती, जबकि न्यू प्लेट मिल उपविजेता रही। गोपबंधु ऑडिटोरियम में आयोजित वार्षिक निष्पादन समीक्षा और पुरस्कार समारोह में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) सह अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Biometric: बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में बायोमेट्रिक पर बवाल
निदेशक प्रभारी ने चार क्षेत्रों के विभागों और ओडिशा खान समूह को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट उपलब्धियों की मान्यता स्वरूप निष्पादन पुरस्कार प्रदान किए, जिसके फलस्वरूप संयंत्र ने वित्तीय वर्ष 2023-24 को सकारात्मक तौर से पूरा किया।
प्राइमरी ज़ोन से, सिंटरिंग प्लांट्स ने पहला पुरस्कार जीता और रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार आयरन, स्टील और ऑक्जिलरी जोन से स्टील मेल्टिंग शॉप-2 पहले स्थान पर रहा जबकि कोक ओवन दूसरे स्थान पर रहा।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई पॉवर हाउस अंबेडकर चौक को लेकर बड़ी खबर, पढ़िए डिटेल
मिल जोन से, हॉट स्ट्रिप मिल (एस.एस.एम) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि प्लेट मिल और पाइप प्लांट्स ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।
इसी तरह सेवा प्रदाता समूह में उत्पादन योजना एवं नियंत्रण (पीपीसी) विभाग ने पहला पुरस्कार जीता, जबकि यातायात और कच्चा माल विभाग तथा अनुसंधान और नियंत्रण प्रयोगशाला संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। ओडिशा खान समूह से काल्टा लौह खदान को विजेता घोषित किया गया।