राउरकेला स्टील प्लांट क्रिकेट चैंपियनशिप 2025: इलेक्ट्रिकल एंड पावर टीम बनी चैंपियन

Rourkela Steel Plant Cricket Championship 2025: Electrical and Power team becomes champion
  • 16 मैचों के मैन ऑफ द मैच विजेताओं, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और विजेता और उपविजेता टीम के सदस्यों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए।
  • सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र की 15वीं इस्पात सिनर्जी क्रिकेट चैंपियनशिप-2025 में इलेक्ट्रिकल एवं पावर टीम चैंपियन बनी।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel Plant) की कर्मचारी सहभागिता पहल के तहत खेली जाने वाली 15वीं इस्पात सिनर्जी क्रिकेट चैंपियनशिप-2025 में इलेक्ट्रिकल एवं पावर टीम चैंपियन बनी।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे

Vansh Bahadur

मंगलवार को इस्पात स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में इलेक्ट्रिकल एवं पावर टीम ने एसएमएस-2 टीम को 5 विकेट से हराया। आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा, समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे और उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी सौंपी।

ये खबर भी पढ़ें: DelhiCM: दिल्ली की सत्ता फिर महिला के हाथ, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) बीआर पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ. जे के आचार्य, कई मुख्य महाप्रबंधकगण और आरएसपी के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

आलोक वर्मा ने विजेता के साथ-साथ सभी प्रतिभागी टीमों को सर्वश्रेष्ठ खेल कौशल और टीम भावना दिखाने के लिए बधाई दी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों द्वारा दिखाई गई सौहार्द और खेल भावना की भी सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा

फाइनल मैच में एसएमएस-2 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट खोकर 111 रन बनाए। फाइनल मैच में श्री सत्य रथ और श्री प्रशांत महंती अंपायर थे। ईएंडपी टीम के श्री प्रफुल्ल साहू ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार जीता, जबकि श्री रमाकांत दास ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार जीता।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान

गणमान्यों ने मैच अधिकारियों, सभी 16 मैचों के मैन ऑफ द मैच विजेताओं, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और विजेता और उपविजेता टीम के सदस्यों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पी के स्वाईं ने स्वागत भाषण दिया, जबकि उप प्रबंधक (क्रीड़ा) रघु नंदन पाढ़ी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया। मेगा वार्षिक कार्यक्रम का समापन खेल ध्वज को नीचे उतारने और निदेशक प्रभारी द्वारा चैंपियनशिप टूर्नामेंट के समापन की घोषणा के साथ हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन

अनिल मलिक और छायाकांत त्रिपाठी समारोह के मंच संचालक थे। रघु नंदन पाढ़ी ने महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ एवं क्रीड़ा) टीजी कानेकर के मार्गदर्शन में टूर्नामेंट के सभी मैचों का समन्वयन किया।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ