- प्लेट मिल, एस. एस. एम और रोल शॉप विभाग के 19 कर्मचारियों की पत्नी ने किया प्लांट भ्रमण।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल के राउरकेला स्टील प्लांट (SAIL – Rourkela Steel plant) के कर्मचारियों की पत्नी को भी प्लांट का भ्रमण कराया गया। मानव संसाधन पहल ‘प्रगति रा साथी’ के एक भाग के रूप में सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए संयंत्र भ्रमण का आयोजन किया गया, ताकि उन्हें संयंत्र की कार्य स्थितियों और कार्य मानदंडों के बारे में जागरूक किया जा सके। मकसद यह है कि वे प्रगति के प्रभावी भागीदार बन सकें।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: RAKS का तीखा हमला, कर्मचारियों पर प्रबंधन का चुभता है नजरिया
प्लेट मिल, एस. एस. एम और रोल शॉप विभाग के 19 कर्मचारियों के जीवनसाथियों को ब्लास्ट फर्नेस-V, स्टील मेल्टिंग शॉप-II, न्यू प्लेट मिल और हॉट स्ट्रिप मिल-II का भ्रमण कराया गया। मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल), एतवा उरांव ने स्वागत, अभिविन्यास और बातचीत सत्रों की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (प्लेट मिल) संतोष कुमार नाहक, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मुकेश किशोर करण, और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
अभिविन्यास कार्यक्रम में समूहों को संयंत्र अवलोकन और सुरक्षा पर एक वीडियो दिखाया गया। बातचीत के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने मेहमानों से आग्रह किया कि वे अपना भरपूर सहयोग जारी रखें और अपने भागीदारों को सुरक्षा मानदंडों और मानकों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। आगंतुकों को कच्चे माल के चैनलाइजेशन से लेकर तैयार उत्पादों तक स्टील बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
संबंधित विभागों के सहयोग से सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) दिव्य साहू द्वारा कार्यक्रमों का समन्वय किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मकर संक्रांति पर 318 लोगों का गृह प्रवेश