
- बीएसपी के स्टील जोन में अंतर्विभागीय सुरक्षा प्रतियोगिता संपन्न।
सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। सुरक्षा सिर्फ एक नियम नहीं, बल्कि हर कर्मी के दिल की आवाज़ बन जाए, तो बदलाव अपने आप आकार लेने लगेंगे। इसी सोच को साकार किया भिलाई स्टील प्लांट के स्टील ज़ोन के सात प्रमुख विभागों— आरसीएल, आरईडी, आरएमडी, एमआरडी, टीएंडडी, एसएमएस-2 और एसएमएस-3 ने जिन्होंने 20 से 22 मार्च 2025 के बीच अंतर्विभागीय सुरक्षा प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया।
इस पहल में ठेका कर्मियों को, जो संयंत्र के प्रचालन का एक अभिन्न अंग होते हुए भी अक्सर पृष्ठभूमि में रह जाते हैं। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 9 अप्रैल 2025 को मानव संसाधन केंद्र में आयोजित किया गया|
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: स्कूली बच्चों को मिलेगा बोतल बंद दूध, एमओयू का नवीनीकरण
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) तुषारकांत उपस्थित थे व विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) डी. सतपथी एवं मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) सुशील कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर के मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। समारोह में स्टील ज़ोन के सभी प्रमुख विभागों के मुख्य महाप्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे जिनमे मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) एस. के. घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री प्रमोद कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी (आरएमडी) रंजन भारती सहित अन्य अधिकारीगण शामिल थे|
अंतर्विभागीय सुरक्षा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के आरम्भ में सहायक प्रबंधक (एसएमएस-2) सुमित कुमार ने सुरक्षा शपथ दिलाई, जिसके उपरांत श्री ललित यादव के नेतृत्व में आरईडी विभाग की टीम द्वारा सुरक्षा पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया, एवं टीएंडडी से श्री बलराम तांडी और आरसीएल से डोमेन्द्र ने सुरक्षा कविता पाठ के माध्यम से सुरक्षा को गहराई और भावना से जोड़ा।
साथ ही “‘सुरक्षा के दो टुक’ प्रतियोगिता के विजेता श्री सागर पात्रा ने अपनी सहज भाषा में सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना हेतु प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में “अहिंसा परमो धर्मः के सन्देश को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में अपने या दूसरों के विरुद्ध कोई कार्य न करें। अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें—यही सच्चा धर्म है।”
उल्लेखनीय है कि इस पहल के अंतर्गत 20 मार्च से पहले स्टील जोन के प्रत्येक विभाग ने विभागीय स्तर पर सुरक्षा पर केन्द्रित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित कीं, जिसमें लगभग 1000 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिनमे चयनित प्रतिभागियों में से 320 कर्मचारियों को फाइनल राउंड के लिए नामित किया गया। 20 से 22 मार्च 2025 के बीच आयोजित फाइनल मुकाबले के 107 विजेताओं को 9 अप्रैल 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।
स्वागत उद्बोधन में महाप्रबंधक प्रभारी (आरएमडी) रंजन भारती, ने कहा कि इस तरह का आयोजन न केवल संयंत्र के सभी कर्मचारियों का मनोबल बढाता हैं बल्कि विभागों को सुरक्षा से सम्बंधित कार्यों को आपस में साझा करने का भी एक उत्तम अवसर प्रदान करता है। सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) अवनीश दुबे ने कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रदान कर सभा को सभी प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी दी।
आयोजन समिति का नेतृत्व महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस ने किया, जिनमें श्री टी. बैठा, एन.के. साहू, बी टुडू, श्री विजय कुमार, अवनीश दुबे, श्री ईश्वर, श्री बी. बाला, श्री जी. सिंघल, श्री नितिन, सुमित, सुश्री फिलोमीना, श्री राकेश, इंद्रदीप, बर्माटे एवं मनोज की टीम शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन मंजू मौर्य और आकर्ष उपाध्याय ने किया व धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस द्वारा दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मजदूरों की 9 रुपए बढ़ी मजदूरी, पढ़ें डिटेल