- सेल अग्रणी रहने का प्रयास जारी रखेगा: सेल अध्यक्ष
- सेल हितधारकों के साथ निरंतर कार्यरत, परिसंपत्ति उपयोग में सुधार और सक्रिय रूप से आगे बढ़ना जारी रखेगा।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) मुख्यालय में 52वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आयोजन किया गया। सेल के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश (SAIL Chairman Amarendu Prakash) ने बैठक में वर्चुअल रूप से शेयरधारकों को संबोधित किया।
कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “पिछले वर्ष के प्रदर्शन पर विचार करते हुए और भविष्य की ओर देखते हुए मेरा यह विश्वास मजबूत होता है कि एक संगठन के रूप में हम अपने उद्योग में ‘नंबर वन’ यानी सर्वश्रेष्ठ बनने की आकांक्षा रख सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ देश के सामाजिक, डिजिटल और भौतिक बुनियादी ढांचे को बदलने के लिए भारत सरकार के निरंतर प्रयास ने देश के सभी क्षेत्रों में स्टील की मांग को प्रोत्साहन दिया है।
उन्होंने वित्त वर्ष 23-24 के दौरान सेल के प्रदर्शन का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया और कहा कि सेल ने वित्त वर्ष 24 के दौरान क्रमशः 20.5 मिलियन टन (एमटी), 19.24 एमटी और 18.44 एमटी हॉट मेटल, क्रूड स्टील और ब्रिकी योग्य स्टील का उत्पादन करके नए मानक स्थापित किए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 5.6 प्रतिशत 5.2 प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
उन्होंने बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 24 के दौरान 1,04,545 करोड़ रुपये का सर्वश्रेष्ठ बिक्री कारोबार प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सेल दो प्रमुख क्षेत्रों क्षमता उपयोग को अधिकतम करना तथा ग्राहकों को सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करना में उत्कृष्टता प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा, “सेल हितधारकों के साथ निरंतर कार्यरत, परिसंपत्ति उपयोग में सुधार और सक्रिय रूप से आगे बढ़ना जारी रखेगा।”
ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा 39 महीने के एरियर्स का मुद्दा