- योजनाबद्ध कोक ओवन बैटरी-7 सेल की पहली स्टाम्प चार्ज बैटरी होगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL -Rourkela Steel Plant) ने नई स्टाम्प चार्ज कोक ओवन बैटरी-7 (New Stamp Charge Coke Oven Battery-7) के निर्माण से संबंधित तीन अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए, ताकि उत्पादन की लागत को कम करने के अलावा संयंत्र की कोक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) में छह टॉप चार्ज कोक ओवन बैटरी (सी.ओ.बी.) हैं। उनमें से 5 कोक ओवन बैटरी आकार में छोटे हैं, जबकि, कोक ओवन बैटरी-6 जो काफी ऊँचा है, विस्तार के अंतिम चरण के दौरान बनाया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: मुंह पर अंगुली रखकर खामोशी से बोकारो BAKS ने थमाया हड़ताल नोटिस
योजनाबद्ध कोक ओवन बैटरी-7 सेल की पहली स्टाम्प चार्ज बैटरी होगी। 1 मिलियन टन प्रति वर्ष कोल थ्रूपुट की क्षमता वाली नई बैटरी को नए बाय-प्रोडक्ट और कोक ड्राई कूलिंग प्लांट (सी.डी.सी.पी.) सुविधाओं के साथ स्थापित किया जाएगा। सी.ओ.बी.-7 मिश्रण की इनपुट लागत को कम करेगा और बेहतर तकनीकी-आर्थिक मापदंडों के साथ-साथ बेहतर गुणवत्ता वाले कोक का उत्पादन करेगा।
तीन प्रमुख परियोजना पैकेजों के लिए वैश्विक खुली निविदाएँ आमंत्रित की गईं और संबंधित बाजी जीतने वाले बोलीदाताओं को काम सौंपने के लिए बोलियों को सफलतापूर्वक अंतिम रूप दिया गया। तदनुसार, बैटरी के साथ ओवन मशीन और रिफ्रैक्टरी के लिए 7 अक्टूबर 2024 को मेसर्स एल. एंड टी. और मेसर्स थिसेनक्रुप उहदे (UHDE) जी.एम.बी.एच., जर्मनी के कंसोर्टियम के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।
इससे पहले, 5 अक्टूबर 2024 को सी.डी.सी.पी. और डी.एम. वाटर प्लांट के लिए मेसर्स बी.ई.सी. और मेसर्स गिप्रोकोकोस, और मेसर्स सी.यू.आई., यूक्रेन के कंसोर्टियम के साथ एक और अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस: BAKS बोकारो 19 अक्टूबर को BSL में करेगी हड़ताल
बी.ओ.डी. प्लांट सहित बाय-प्रोडक्ट प्लांट के निर्माण के लिए अनुबंध पर मेसर्स हुतनी प्रोजेक्ट फ्राइडेक (M/s Hutni Project Friedeck), चेक गणराज्य और मेसर्स हुतनी प्रोजेक्ट एफ.एम. (भारत) (M/s Hutni Project F.M. (India)) के संघ के साथ 4 अक्टूबर 2024 को हस्ताक्षर किए गए।
कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), श्री तरुण मिश्र ने आर.एस.पी. की ओर से संबंधित कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इन अवसरों पर कार्यपालक निदेशक (सी.ई.टी.), एस.के.वर्मा, मुख्य महा प्रबंधक (परियोजना एवं आधुनिकीकरण), एस.पालचौधरी, मुख्य महा प्रबंधक (परियेाजना एवं आधुनिकीकरण), अनीश जमैयार, मुख्य महा प्रबंधक (सी.ओ. एवं सी.सी.डी.), राकेश जोशी, मुख्य महा प्रबंधक (परियोजना-वाणिज्यिक), डॉ जी.एस.दास, महा प्रबंधक प्रभारी (वित्त–परियेाजना), एच.के.सॉय, महा प्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन-परियोजनाएँ), ज्ञानेंद्र मिश्र और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।