Suchnaji

SAIL BIG NEWS: Personnel हुआ HRD, Human Resource Department कहलाएगा L&D, नया पदनाम HR-L&D

SAIL BIG NEWS: Personnel हुआ HRD, Human Resource Department कहलाएगा L&D, नया पदनाम HR-L&D
  • एचआरडी को “लर्निंग एंड डेवलपमेंट-एलएंडडी (Learning & Development (L&D))” विभाग के रूप में जाना जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) से बड़ी खबर आ रही है। सेल के दो विभागों का नाम बदल दिया गया है। पर्सनल और एचआरडी का नया नामकरण कर दिया गया है। सेल प्रबंधन की ओर से सर्कुलर जारी किया जा चुका है। इसको लेकर जहां तरह-तरह की बातें हो रही हैं। वहीं, कर्मचारी वर्ग अपने पदनाम को लेकर सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अलर्ट, राजधानी सहित इन 12 जिलों में बदल रहा मौसम का मिजाज

AD DESCRIPTION

सेल में “कार्मिक” और “मानव संसाधन विकास-एचआरडी (Human Resource Development (HRD)” विभाग-कार्य का नाम बदला गया है। “कार्मिक विभाग/कार्य को “मानव संसाधन” विभाग/कार्य के रूप में जाना जाएगा। कर्मचारियों के पदनाम में आने वाले शब्द “कार्मिक” को “मानव संसाधन” शब्द से रिप्लेस किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP NEWS: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, न्यूरोलॉजिकल के लिए आई ऑप्टिकल बायोमेट्री, पेरीमेट्री और फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन

“मानव संसाधन विकास (एचआरडी)” विभाग को “लर्निंग एंड डेवलपमेंट-एलएंडडी (Learning & Development (L&D))” विभाग के रूप में जाना जाएगा। कर्मचारियों के पदनाम में आने वाले शब्द “एचआरडी” को “एचआर-एलएंडडी” शब्द से बदल दिया जाएगा।

इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इससे उत्पन्न होने वाले कर्मचारियों के पदनामों में परिवर्तन को सूचित करने के लिए संयंत्रों/इकाइयों द्वारा कोई व्यक्तिगत आदेश जारी करने की आवश्यकता नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट का आया पक्ष: बोरिया गेट को बंद करने संग इन मुद्दों पर महामंथन, यूनियन ने मांगा समय, पढ़िए डिटेल