- यह समझौता 1 अगस्त 2023 से 31 जुलाई 2026 तक वैध रहेगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल (SAIL) –बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) और अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (Ultratech Cement Limited) , एसीसी सीमेंट लिमिटेड (ACC Cement Limited) के बीच एक बड़ा एमओयू (MoU) साइन हुआ है। ब्लास्ट फर्नेस स्लैग (Blast Furnace Flag) की बिक्री के लिए एक दीर्घकालिक समझौते पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय में हस्ताक्षर किया गया। यह समझौता 1 अगस्त 2023 से 31 जुलाई 2026 तक वैध रहेगा।
बीएसएल (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस (Blast Furnace) से हर माह लगभग 1.5 लाख मीट्रिक टन ग्रेनुलेटेड स्लैंग का उत्पादन होता है। ये स्लैग सीमेंट उद्योगों के लिए कच्चा माल के रूप में प्रयोग किया जाता है। इन अपशिष्ट स्लैग के निपटान के लिए बीएसएल और अल्ट्राटेक सीमेंट तथा ए.सी.सी. सीमेंट, सिंदरी के बीच एक दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में डेंगू: BSP, जिला प्रशासन का दीजिए साथ, वरना पहुंच जाओगे अस्पताल
इस समझौता के तहत तीन वर्ष की अवधि के दौरान कुल 1296000 मीट्रिक टन स्लैग इन सीमेंट प्लांट (Cement Plant) को आपूर्ति की जाएगी। उपरोक्त अपशिष्ट स्लैग के उचित निपटान से एक ओर जहां सीमेंट उद्योगों (Cement Business) को अधिक उत्पादन करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बोकारो स्टील प्लांट में इससे प्रदूषण और कार्बन फुट प्रिंट के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।
समझौते पर बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार तथा अल्ट्राटेक की ओर से अमरेंद्र कुमार (Amrendra Kumar), हेड पाटलिपुत्र सीमेंट वर्क्स (Head Patliputra Cement Works), पटना और एसीसी सीमेंट लिमिटेड (ACC Cement Limited) के डीजीएम (प्रोक्योरमेंट) संजय लाखोटिया (Sanjay Lakhotiya) ने हस्ताक्षर किए।
अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा समझोत्ता ज्ञापन को सीमेंट संयंत्रों के प्रतिनिधि को सौंपा गया इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एमपी. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार भी उपस्थित थे।
खबर भी पढ़ें : BSP फायर डिपार्टमेंट को मिले 3 नए फायर टेंडर और 3 बिलेट