SAIL Bonus: बोकारो स्टील प्लांट में 17 को मजदूर कन्वेंशन, संयुक्त यूनियन ने फिर ललकारा

  •  बोनस के लिए जल्द एनजेसीएस की बैठक बुलाकर शेष राशि का भुगतान करने की मांग।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के बकाया एरियर, बोनस को लेकर हंगामा मचा हुआ है। हर प्लांट में प्रबंधन के खिलाफ घेराबंदी की जा रही है। हड़ताल का दावा कर्मचारी यूनियनें कर रही हैं। लेकिन, हड़ताल से पहले कर्मचारियों से समर्थन लेन का सिलसिला जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : Boakro Steel Plant: खदान और प्लांट के 9 अफसरों को मिला एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड

बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की संयुक्त यूनियन के नेताओं ने मंगलवार को कर्मचारियों के बीच शक्ति प्रदर्शन किया। प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि कर्मचारियों की सुविधाओं के साथ किसी तरह का खिलवाड़ न किया जाए। कर्मचारियों के बकाया भुगतान पर तत्काल फैसला किया जाए। बोनस के लिए जल्द एनजेसीएस की बैठक बुलाकर शेष राशि का भुगतान किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन गुड न्यूज: मद्रास हाईकोर्ट के आदेश से 2014 से पहले रिटायर्ड की बढ़ी उम्मीद, EPFO फंसा

सम्मानजनक वेतन समझौता करने, 39 महीने का एरियर भुगतान करने, 40,500 बोनस देने, ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन करने तथा अन्य लम्बित मांगों को पूरा करने आदि मांगों को लेकर बड़ा कार्यक्रम बोकारो में हुआ। ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा द्वारा बोकारो स्टील नगर सेवा भवन (Bokaro Steel Municipal Service Building) के समक्ष मजदूर सभा की गई। 17 दिसंबर को सेक्टर 2 कला केन्द्र में होने जा रही विशाल मजदूर कन्वेंशन में भाग लेने का आह्वान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Feedback Scheme में 12 हजार, Great Place To Work सर्वे में महज 1400 कार्मिक, नौकरी की चाहत कितनी आएगी रिपोर्ट

मंगलवार को हुए प्रदर्शन में इंटक से बीएन चौबे, सीटू से बीडी प्रसाद, आरके गोरई, एचएमएस से राजेंद्र सिंह, एटक से रामाश्रय प्रसाद आदि मौजूद रहे। श्रमिक नेताओं ने प्रबंधन के खिलाफ मुखर होकर अपनी बात रखी। कर्मचारियों से आह्वान किया कि संयुक्त आंदोलन में वे पूरा सहयोग करें। अपने हक की आवाज को दबने न दें।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL भिलाई स्टील प्लांट: RFID पर गृह मंत्रालय यानी अमित शाह का आदेश, बायोमेट्रिक भी लगेगा, यहां खींची जाएगी फोटो