- आरसीएल के एजीएम अरविंद कुमार सुमन का तबादला एसएमएस 2 एंड सीसीएस किया गया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के बोकारो स्टील प्लांट के 4 अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया है। BOKARO STEEL PLANT प्रबंधन की ओर से आदेश पत्र जारी कर दिया गया है।
ट्रांसफर लिस्ट में ब्लास्ट फर्नेस के असिस्टेंट मैनेजर हिमांशु सिंह सिंद्योलिया को नई जिम्मेदारी आरसीएल में दी गई है। इसी तरह आरसीएल के मैनेजर विकास रंजन को ब्लास्ट फर्नेस में नया कार्यभार सौंपा जा रहा है।
आरसीएल के एजीएम अरविंद कुमार सुमन का तबादला एसएमएस 2 एंड सीसीएस किया गया। बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस 2 एंड सीसीएस के जीएम चंद्रशेखर मुर्मू का ट्रांसफर आरसीएल किया गया है।
अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया जाएगा और यदि कोई कार्यमुक्ति आदेश अलग से जारी नहीं किया जाता है, तो उन्हें 19.11.2025 से कार्यमुक्त माना जाएगा।
इसकी सूचना कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन)/कार्य कार्यकारी निदेशक (कार्य)/कार्य, कार्यकारी निदेशक (संचालन), मुख्य महाप्रबंधक (निदेशक/सी बीएसएल सचिवालय)/मुख्य महाप्रबंधक (बीएफ)/मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता)/मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ/मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन)/ मुख्य महाप्रबंधक (सी एंड आईटी)/मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-II एवं सीसीएस), महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा)-वेतन/महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन-कार्य) आदि को भी दी गई है।












