SAIL BSL: बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले अधिकारियों को लीज-लाइसेंस पर दें सी-टाइप मकान, इस्पात मंत्री से OA की डिमांड

SAIL BSL: Give C-type houses on lease-license to officers retiring from Bokaro Steel Plant, OA demands
बीएसओए ने चिकित्सा व्यवस्था एवं रिटायर हो रहे चिकित्सकों की सेवा अवधि में विस्तार कर इसमें सुधार की मांग एवं सुझाव भी दिए।
  • बोकारो स्टील प्लांट की जमीन एवं आवास के अवैध निर्माण पर चिंता जताई गई।
  • इस अवैध कब्जे से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की गई।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel plant) के अधिकारियों के आवास को लेकर बड़ी खबर है। बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन ने इस्पात मंत्री से सीधी मांग की है। इस पर सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश और डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने भी आश्वासन दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे

बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन (BSL Officers Association) के अध्यक्ष एके सिंह और महासचिव अजय पांडेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस मुलाकात में क्या खास रहा, इसको महासचिव खुद बता रहे हैं। उनके मुताबिक सेल की उन्नति के लिए जो भी परियोजना बनाई गई है, उसके प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही सेल को आगे उच्च शिखर पर पहुँचाने का संकल्प भी लिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान

कुछ माँग भी रखी गई। बोकारो में इस्पात मंत्री से मिलकर bsoa ने बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर एवं रिटायर हो रहे अधिकारियों के लिए जरूरत से अधिक  सी टाइप क्वाटर लाइसेंस या लीज पर उपलब्ध करवाने की माँग रखी। इसके लिए बीएसओए ने बताया कि आज जरूरत से अधिक आवास है, जिसमें आसेदिन अवैध कब्जा होता जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल

यदि इसे आवंटित कर दिया जाता है, तब सेल को बिजली, पानी व अन्य मद में राशि भी प्राप्त होगी। साथ ही घर भी सुरक्षित होगा। बीएसओए ने पूरे सेल में एक समान छुट्टी घोषित करने की मांग पर भी विचार विमर्श किया।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू

बीएसओए ने चिकित्सा व्यवस्था एवं रिटायर हो रहे चिकित्सकों की सेवा अवधि में विस्तार कर इस में सुधार करने की मांग रखी एवं कुछ सुझाव भी दिए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम पर दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान, 5 हजार ले गए ये श्रीमान

बोकारो स्टील प्लांट के जमीन एवं आवास के अवैध निर्माण एवं कब्ज़े पर चिंता जताई गई। इस अवैध कब्जे से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला