
- बोकारो स्टील प्लांट की जमीन एवं आवास के अवैध निर्माण पर चिंता जताई गई।
- इस अवैध कब्जे से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की गई।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel plant) के अधिकारियों के आवास को लेकर बड़ी खबर है। बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन ने इस्पात मंत्री से सीधी मांग की है। इस पर सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश और डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने भी आश्वासन दिया है।
बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन (BSL Officers Association) के अध्यक्ष एके सिंह और महासचिव अजय पांडेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस मुलाकात में क्या खास रहा, इसको महासचिव खुद बता रहे हैं। उनके मुताबिक सेल की उन्नति के लिए जो भी परियोजना बनाई गई है, उसके प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही सेल को आगे उच्च शिखर पर पहुँचाने का संकल्प भी लिया गया।
कुछ माँग भी रखी गई। बोकारो में इस्पात मंत्री से मिलकर bsoa ने बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर एवं रिटायर हो रहे अधिकारियों के लिए जरूरत से अधिक सी टाइप क्वाटर लाइसेंस या लीज पर उपलब्ध करवाने की माँग रखी। इसके लिए बीएसओए ने बताया कि आज जरूरत से अधिक आवास है, जिसमें आसेदिन अवैध कब्जा होता जा रहा है।
यदि इसे आवंटित कर दिया जाता है, तब सेल को बिजली, पानी व अन्य मद में राशि भी प्राप्त होगी। साथ ही घर भी सुरक्षित होगा। बीएसओए ने पूरे सेल में एक समान छुट्टी घोषित करने की मांग पर भी विचार विमर्श किया।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू
बीएसओए ने चिकित्सा व्यवस्था एवं रिटायर हो रहे चिकित्सकों की सेवा अवधि में विस्तार कर इस में सुधार करने की मांग रखी एवं कुछ सुझाव भी दिए।
बोकारो स्टील प्लांट के जमीन एवं आवास के अवैध निर्माण एवं कब्ज़े पर चिंता जताई गई। इस अवैध कब्जे से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की गई।