SAIL BSL NEWS: बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, यहां सफल रहा कैपिटल रिपेयर

  • सिंटर प्लांट के बैंड-2 के कैपिटल रिपेयर में मशीन ड्राइव, गियर बॉक्स , बैटरी के रूफ चेंजिंग इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य को सुरक्षापूर्वक संपादित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सिंटर प्लांट बैंड-2 के कैपिटल रिपेयर का कार्य सफलतापूर्वक पूरा होने के पश्चात अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद की उपस्थिति में इसे संचालित किया गया। इस मौके पर बीके बेहरा, मुख्य महा प्रबंधक (सिंटर प्लांट) धनञ्जय कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (आर एम एच पी), जेवी शेखर, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स), एमपी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), डी सरकार , मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) वरीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट का आया पक्ष: बोरिया गेट को बंद करने संग इन मुद्दों पर महामंथन, यूनियन ने मांगा समय, पढ़िए डिटेल

सिंटर प्लांट के बैंड-2 के कैपिटल रिपेयर में मशीन ड्राइव, गियर बॉक्स , बैटरी के रूफ चेंजिंग इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य को सुरक्षापूर्वक संपादित किया गया। बी के बेहरा , मुख्य महा प्रबंधक ( सिंटर प्लांट) के नेतृत्व में सिंटर प्लांट के महा प्रबंधक अंशुमाली, एसके सिंह, सी ठाकुर, ए हाज़रा, ए गुप्ता तथा इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल अनुरक्षण के वरीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के सहयोग से नियत समय में पूरा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP NEWS: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, न्यूरोलॉजिकल के लिए आई ऑप्टिकल बायोमेट्री, पेरीमेट्री और फेकोइमल्सीफिकेशन मशीन

इधर-घटना रिपोर्टिंग और जांच प्रणाली समिति की बैठक

अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद की अध्यक्षता में घटना रिपोर्टिंग और जांच प्रणाली (आई. आर. आई. एस.) की समिति की बैठक का आयोजन अधिशासी निदेशक (संकार्य) के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट का बोरिया गेट कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए होगा बंद, सेंट्रल एवेंयू-मेन गेट बचा रास्ता, यूनियनों का विरोध

बैठक में मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके सरतापे , मुख्य महा प्रबंधक (सीओ&सीसी) राकेश कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (आर एम एच पी) धनञ्जय कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एमपी सिंह के साथ वरीय अधिशासीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुआत में जे सी एस एस आई के द्वारा पिछले वर्ष कराये गए पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अलर्ट, राजधानी सहित इन 12 जिलों में बदल रहा मौसम का मिजाज

पोस्टर प्रतियोगता में प्रथम पुरष्कार डॉ वर्षा कुमारी को तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरष्कार सुश्री प्रीति शर्मा और नितेश रंजन को प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता का तृतीय पुरष्कार अर्जुन, एनसी पाठक , मो. इमरान तथा विजय कुमार को मिला। अप्रैल माह में बोकारो इस्पात संयंत्र में नियर मिस एंट्री प्रतियोगिता में सिंटर प्लांट विभाग को प्रथम, आर एम एच पी विभाग को द्वितीय तथा ब्लास्ट फर्नेस को तृतीय पुरष्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: देशभर में IVF का खर्च उठा रही कंपनियां, सेल के कर्मचारी-अधिकारी को भारी नुकसान

प्रशांत निरवाल, सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आईआरआई एस. की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने सभी पुरस्कार पाने वाली टीम को बधाई दी और सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक रहने का सन्देश दिया। कायक्रम का संचालन अनिरुद्ध दिवाकर रामटेके सहायक प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) के द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Gold-Silver Price: अक्ष्य तृतीया के बाद औंधे मुंह गिरा सोने का भाव, बढ़े चांदी के तेवर, देखें आज का रेट