सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का बोकारो निवास में किया गया।
इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी, अधिशासी निदेशक, संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।
बीएसएल एवं झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कुल नौ अधिकारियों को “एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में बीएसएल के ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी), प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक (आई एंड ए), चंदन कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सी एंड आईटी), राकेश कुमार वेलपुरी, सहायक महाप्रबंधक (टीई–सिविल), सुनील कुमार, सहायक महाप्रबंधक (एचआरसीएफ), राजीव रंजन, सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-II एवं सीसीएस), आभा कुमारी, वरीय प्रबंधक (टेक्निकल सेल), आयुष केडिया, उप प्रबंधक (एफ एंड ए) एवं झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के प्रदीप कुमार जायसवाल, प्रबंधक (केआईओएम) शामिल हैं।

इधर-बीएसएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन
बीएसएल में 27 अक्टूबर से सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी थीम पर मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह 3 नवम्बर को मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सभी स्टेक होल्डर्स और जन सामान्य को “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” के अभियान से जोड़कर ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना और राष्ट्र की समृद्धि को साकार किया जा सकता है।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा भाषण, ड्राइंग, निबंध, पोस्टर कविता और प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।












