Suchnaji

SAIL BSP ने 3000 बच्चों को लिया गोद, रोज पिलाएगा दूध

SAIL BSP ने 3000 बच्चों को लिया गोद, रोज पिलाएगा दूध

-सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में भिलाई स्टील प्लांट का अभिनव प्रयास।

AD DESCRIPTION


Suchnaji.com न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के खदान क्षेत्र के बच्चों को पोषक आहार दूध देने के लिए कदम बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को गुजरात के आनंद में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र और एनडीडीबी फांउडेशन फॉर न्यूट्रीशन के बीच एक समझौता हुआ है। एमओयू पर साइन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  ग्रेच्युटी सिलिंग पर कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई, CITU बोला-SAIL प्रबंधन से कोई नहीं आया…

इस समझौते के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र, खदान क्षेत्र के 3000 बच्चों को प्रतिदिन पोषक आहार के रूप में दूध का निःशुल्क वितरण करेगा। एक संक्षिप्त समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एमएम गद्रे और एनडीडीबी के कार्यपालक निदेशक एस रघुपति ने समझौते पर हस्ताक्षर किये।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: EPFO ने SAIL के EPS 95 फॉर्म को किया खारिज, फिर से भरें 3 मई तक ऑनलाइन फॉर्म

इस अवसर पर एनडीडीबी के अध्यक्ष मनीष शाह, विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे। भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) जेवाइ सपकाले और वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े तथा एनडीडीबी के महाप्रबंधक अभिजीत भट्टाचार्जी एवं प्रबंधक (एनएफएन) स्मृति सिंह उपस्थित थी।

EPS 95 पर SAIL का सर्कुलर: EPFO पोर्टल पर एक बार विकल्प का प्रयोग करने के बाद नहीं मिलेगा परिवर्तन का मौका

इस अवसर पर सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने अमूल डेयरी, आनंद, त्रिभुवनदास फुड कॉम्लेक्स, मोगर, आईडीएमसी लिमिटेड और एनडीडीबी के परिसर का अवलोकन भी किया और आनंद में ‘गिफ्ट मिल्क’ वितरण करने वाली एक शाला का अवलोकन भी किया।

बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट रावघाट खदान क्षेत्र के आसपास के 22 गांवों को गोद लिया हुआ है। इसी तरह दल्ली राजहरा आदि खदानों के आसपास भी सीएसआर गतिविधियों को अंदाज देता है।

EPS 95 की पेंशनेबल सैलरी किस आधार पर होगी तय: EPS 95 Ki Pensionable Salary kis Adhar Par Hogi Tai-पढ़ें खबर

इसी कड़ी में 3 हजार बच्चों को अमूल का दूध देने के लिए समझौता किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे जो बीएसपी द्वारा गोद लिए गए हैं, उनकी सेहत को और बेहतर किया जा सकेगा। बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता सहित सेल प्रबंधन ने इस मुहिम को सामाजिक जिम्मेदारी का सबूत बताया है।