- जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों को 1400 रुपए प्रति माह 1 मार्च से देने का निर्णय लिया गया था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के ठेका मजदूरों को एडब्ल्यूए की राशि अब तक नहीं मिल रही है। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (National Joint Committee for Steel Industry-NJCS) की बैठक में राशि तय होने के बाद भी मजदूरों को भुगतान नहीं किया जा रहा है।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के निदेशक प्रभारी के नाम से महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ जेएन ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है।
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने मांग की है कि 8 फरवरी के एनजेसीएस के सब कमेटी की बैठक में सेल में कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए अतिरिक्त कल्याण सुविधाएं एडब्ल्यूए का समझौता किया गया था, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों को 1400 रुपए प्रति माह 1 मार्च से देने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अप्रैल महीने के वेतन में यह राशि नहीं आई, जबकि सेल के अन्य संयंत्रों में कार्यरत ठेका श्रमिकों को एडब्ल्यूए की नई निर्धारित अप्रैल के वेतन में दिया जा चुका है।
यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने प्रबंधन से मांग की है कि जल्द से जल्द नीतिगत निर्णय लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को यह राशि जल्द प्रदान किया जाए। और यह सुनिश्चित किया जाए कि यह राशि ठेका श्रमिकों को पूर्ण रूप से प्राप्त हो एवं जो भी ठेका कंपनी इस राशि में गड़बड़ी करती है उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए।
महाप्रबंधक जेजन ठाकुर ने बताया कि इस पर प्रबंधन की ओर से पूरी कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन कुछ तकनीकी कारण इसका सर्कुलर नहीं निकल पाया है। जल्द ही सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा। जल्द ठेका श्रमिक को एडब्ल्यूए की 1400 रुपए राशि प्राप्त होगी, उसमें ईएसआईसी के कुछ राशि की कटौती होगी एवं यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी ठेका श्रमिकों को यह राशि प्राप्त हो।
बैठक में वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित, इंटक यूनियन से संजय साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant: वैल्यू एडेड स्पेशल स्टील ग्रेड का बढ़ा प्रोडक्शन