गजल गायक स्व. जगजीत सिंह की यादों में खोया भिलाई…

SAIL BSP pays Swaranjali to Late Ghazal Maestro Jagjit Singh at Kala Mandir
कला मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विख्यात गजल गायक स्व. जगजीत सिंह जी को दी गई स्वरांजली।
  • विख्यात वायलिन वादक दीपक पंडित उपस्थित हुए जो 23 सालों तक जगजीत जी के स्वर-यात्रा के हमसफर रहे हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (Sports Cultural and Civic Amenities Department) द्वारा महात्मा गांधी कला मंदिर में विख्यात गजल गायक स्व. जगजीत सिंह जी को स्वरांजली दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: 30% पेंशनभोगियों को ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उच्च पेंशन, ये है कैलकुलेशन

इस आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के प्रभंजय चतुर्वेदी ने स्व. श्री जगजीत सिंह की चुनिंदा गजलों को अपने अंदाज में पेश कर उन्हें स्मरण किया। आयोजन में विशेष रूप से मुंबई से पधारे विख्यात वायलिन वादक दीपक पंडित उपस्थित हुए जो 23 सालों तक जगजीत जी के स्वर-यात्रा के हमसफर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन योग्य वेतन सीमा 21,000 करने और 3000 रुपए न्यूनतम पेंशन पर अब ये बात आई

दीपक पंडित के आगमन के पश्चात इस शाम ने एक नया रूप लिया और समस्त श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इस सांस्कृतिक संध्या में जगजीत सिंह जी के प्रसिद्ध गजलों को प्रभंजय चतुर्वेदी ने प्रस्तुत किया, जिस पर दीपक पंडित ने वायलिन पर संगत की। दीपक ने अपने वायलिन वादन के अनूठे अंदाज से भिलाई की जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय श्रमायुक्त ने सेल प्रबंधन से मांगी रिपोर्ट, हड़ताल वाले दिन फिर मीटिंग

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर सपत्नीक उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP ED P&A की बैठक भी विफल, संयुक्त यूनियन ने कहा-28 को हड़ताल करेंगे, सड़क बवाल तय

कार्यक्रम में भालचंद्र शेगेकर व रामचंद्र सरपे ने तबले पर, दुष्यन्त हरमुख ने बांसुरी पर, दीपांकर दास व देवब्रत मजुमदार ने ऑक्टोपैड पर, भागवत साहू ने ढोलक पर तथा श्री दिलीप शर्मा ने कीबोर्ड पर संगत की। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के सुप्रियो सेन ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: GM साहब बोले-SAIL हड़ताल में होशियारी मत दिखाना, भरी मीटिंग में नेताओं ने उतारा पानी, BSP गेट की जिम्मेदारी तय