- यूनियन नेताओं ने ईडी वर्क्स से स्पष्ट रूप से कहा कि जांच रिपोर्ट आते ही तत्काल दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) हादसे ने कोहराम मचा दिया है।
सीनियर मैनेजर सहित 5 कर्मचारी झुलस गए हैं। हालत नाजुक होने पर पहले 3 कार्मिकों को मिशन हॉस्पिटल रेफर किया गया। अब खबर आ रही है कि दो अन्य को भी रेफर किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में डकैती, कर्मचारियों के गर्दन पर धारदार हथियार रखकर लूटपाट
बेसिक आक्सीजन फर्नेस- बीओएफ (Basic Oxygen Furnace- BOF) के कन्वर्टर नंबर-2 में सुबह हादसा हुआ। कर्मचारियों का आरोप है कि कन्वर्टर में पानी था।
इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई थी। बावजूद, हॉट मेटल कन्वर्टर में डलवाया गया, जिससे धमाका हो गया। मौके पर मौजूद पांच कार्मिक चपेट में आ गए।
हादसे के बाद ईडी वर्क्स डी. घोष के साथ सभी यूनियन के प्रतिनिधियों की मीटिंग हुई। उत्पादन ठप होने की वजह से प्रबंधन तनाव में है। वहीं, अपने साथियों के जख्मी होने से कर्मचारी भड़के हुए हैं।
ईडी वर्क्स के साथ यूनियन नेताओं की बैठक
यूनियन नेताओं ने ईडी वर्क्स से स्पष्ट रूप से कहा कि जांच रिपोर्ट आते ही तत्काल दोषियों पर कार्रवाई की जाए। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है।
इसके बाद कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर ही मीटिंग करके मनोबल बढ़ाने की बात सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि देर शाम तक उत्पादन बहाल कर लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में 1 मार्च से Facial Recognition Biometric Attendance System
सबसे पहले ये हुए रेफर
बता दें कि सीनियर मैनेजर पृथ्वीराज राय, एस ढांगर-ट्रेनी और बीके हरिजन-ट्रेनी को सबसे पहले डीएसपी हॉस्पिटल से मिशन हॉस्पिटल रेफर किया गया था। नियमित कर्मचारी सोमनाथ घोष और ठेका मजदूर चितरंजन मंडल को भी रेफर किया जा रहा है।