Suchnaji

SAIL E0 Exam: 100 में 99 आया नंबर, फिर भी जूनियर आफिसर परीक्षा में BSP कर्मचारी फेल, सेल में ये कैसा खेल

SAIL E0 Exam: 100 में 99 आया नंबर, फिर भी जूनियर आफिसर परीक्षा में BSP कर्मचारी फेल, सेल में ये कैसा खेल
  • जूनियर आफिसर (Junior Officer) परीक्षा में पुन्ना राव ने लिखित परीक्षा में 100 में से 99 नंबर लाए हैं, फिर भी सलेक्शन नहीं हुआ, क्योंकि वरिष्ठता में 3 नंबर के कारण E0 परीक्षा में उत्तीर्ण होते-होते रह गए।

अज़मत अली, भिलाई। SAIL E0 Exam: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा जूनियर आफिसर (Junior Officer) परीक्षा को लेकर हो रही है। विवादों के बीच ऑनलाइन परीक्षा और उसका रिजल्ट तक घोषित किया जा चुका है। लेकिन, मामला शांत होने के बजाय तूल पकड़ रहा है। परीक्षा से जुड़ी रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: BSP सेफ्टी आफिसर नहीं खुद GM साहब थे कार में, आए थे खामी पकड़ने, फंसे यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने में…

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेल प्रबंधन कर्मचारियों के रडार पर है। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक सबूत दिए जा रहे हैं। वायरल मैसेज हैरान करने वाले हैं। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारी जोगी पुन्ना राव का रिजल्ट इस वक्त तेजी से वायरल किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  Dengue: Bhilai में 50 से ज्यादा लोगों की जान पूर्व में ले चुका है डेंगू, Township में घर-घर सर्वे शुरू

सेल ई-0 परीक्षा (SAIL E0 Exam) में जोगी पुन्ना राव ने 100 में से 99 नंबर हासिल किया, लेकिन वह पास होने के बजाय फेल हो गया है। 99 नंबर पाने वाले कर्मचारी को फेल किए जाने पर हर कोई हैरान और परेशान है। सवाल उठाए जा रहे हैं। जूनियर आफिसर (Junior Officer) परीक्षा में पुन्ना राव ने लिखित परीक्षा में 100 में से 99 नंबर लाए हैं, फिर भी सलेक्शन नहीं हुआ, क्योंकि वरिष्ठता में 3 नंबर के कारण E0 परीक्षा में उत्तीर्ण होते-होते रह गए।

ये खबर भी पढ़ें: 500 से अधिक मकान और अरबों की 67 एकड़ जमीन कब्जेदारों से खाली करा चुका इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट, BSP का एक्शन और तेज

युवा कर्मी को लिखित परीक्षा व परफॉरमेंस में मिले सर्वाधिक नंबर…। जबकि लेंथ ऑफ सर्विस में सर्वाधिक 16 नंबर तक दिया जा सकता है। पुन्ना राव को महज 3 नंबर ही दिया गया। इस वजह से युवा कर्मचारी अधिकारी बनने से वंचित हो गया है। इंटरव्यू में 15 में से 11 नंबर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:  श्रमिकों के बच्चों को CM भूपेश बघेल ने थमाया 1-1 लाख का चेक, स्कूटी खरीदने के लिए और एक-एक लाख

दूसरी ओर बीएसपी कर्मचारियों की तरफ से सवाल उठाया जा रहा है कि जब परीक्षा सेल स्तर पर कराई गई है तो चयन का फॉर्मूला भी सेल स्तर पर होना चाहिए। वहीं, पीएसयू सेक्टर यूनिट होने के बावजूद सेल में ओबीसी वर्ग के लिए कोई आरक्षण की सुविधा नहीं दी गई है। इसको लेकर कानूनी लड़ाई की तैयारी की जा रही है। वहीं, पुन्ना राव का कहना है कि मेरी तरफ से इसको शेयर नहीं किया गया है। मार्कशीट की कॉपी को किसी ने बदमाशी करते हुए शेयर कर दिया है। इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैंने कठिन परिश्रम किया। लेकिन जूनियर आफिसर नहीं बन सका। किसी ने मुझसे पूछे बगैर ही मार्कशीट को वायरल कर दिया है। अब इसको लोग मुद्दा बना रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS मीटिंग: 6 को ठेका मजदूरों और जुलाई आखिरी सप्ताह में फुल एनजेसीएस बैठक में रेगुलर कर्मियों के बकाया, वेज एग्रीमेंट पर होगी बात