- कोलकाता सीएमओ आफिस में बैठक का एजेंडा FY 2025-26 के Interest Rate और SESBF का Investments था।
सूचनाजी न्यूज, कोलकाता। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के कर्मचारियों और अधिकारियों से जुड़ी बड़ी खबर आई है। सेल कर्मचारी सेवानिवृत्ति लाभ निधि-एसईएसबीएफ (SAIL Employees Superannuation Benefit Fund-SESBF) की बैठक कोलकाता सीएमओ आफिस में हुई। मैनेजिंग ट्रस्ट और बोर्ड आफ ट्रस्टी की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
न्यासी मंडल की 49वीं बैठक में ट्रेड यूनियन और सभी प्लांट के आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सेल एचआर, फाइनेंस के उच्चाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सदस्यों को जानकारी दी गई कि SESBF का उत्तर प्रदेश में फंसा पैसा वापस आ गया है। उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड में 50 लाख रुपए इंवेस्ट किया गया था। मिल बंद हो चुकी है। लंबे समय से पैसा वापस लाने की कवायद चल रही थी। अब फंसा हुआ पैसा वापस आ गया है।
वहीं, पुराने ऑडिटर को ही आगे की जिम्मेदारी भी देने पर सहमति बनी है। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2025-26 के Interest Rate को लेकर भी चर्चा की गई है। 8 प्रतिशत की दर प्रस्तावित की गई है। दो माह के भीतर एक और बैठक करके शेष बिंदुओं को फाइनल किया जाएगा।
बैठक में स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, सेफी वाइस चेयरमैन व बीएसएल ओए के महासचिव अजय कुमार पांडेय, दुर्गापुर ओए से संजय आर्य, राउरकेला स्टील प्लांट आफिसर्स एसोसिएशन से अबकासा बेहरा, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर ओए अध्यक्ष सुशील सुमन, एटक महासचिव विनोद कुमार सोनी, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट एसोसिएशन से जे. जगदीशा आदि शामिल हुए।
एसईएसबीएफ न्यासी मंडल की बैठक का ये रहा एजेंडा
1. Confirmation of the Minutes of the 48th Meeting of Board of Trustees.
2. Adoption of appointment of Auditor for FY 2023-24 and FY 2024-25.
3. Adoption of Accounts for FY 2022-23, FY 2023-24 and FY 2024-25.
4. Adoption of Interest Rate for the FY 2025-26.
5. Status of Investments of SESBF as on 31st March, 2025.
6. Any other item with permission of the Chair.