सेल झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस: बीएसएल अधिकारियों-यूनियन नेताओं की 12वीं त्रिपक्षीय सेफ्टी मीटिंग से बड़ी खबर

SAIL Jharkhand Group of Mines: Big news from the 12th tripartite safety meeting of BSL officials-union leaders
साउथ ईस्टर्न ज़ोन रांची के उपमहानिदेशक (DDG) डॉ. एस.एस. प्रसाद व बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी भी उपस्थित थे।
  • बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बी.के. तिवारी ने भारतीय खनन क्षेत्र में डीजीएमएस अधिकारियों के अमूल्य योगदान और श्रमिक संघ के सहयोग की सराहना की।

सूचनाजी न्यूज, रांची। बोकारो स्टील प्लांट (सेल) (Bokaro Steel Plant – SAIL) के अंतर्गत झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस (जेजीओएम) के लिए महानिदेशालय खान सुरक्षा (डीजीएमएस), श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों और सेल प्रबंधन के बीच 12वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक एमटीआई, रांची में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट, पर्क्स एरियर को लेकर CITU ने साइन से किया इन्कार, एनजेसीएस मीटिंग पर फंसा पेंच, बैठक में हंगामा

इस बैठक की अध्यक्षता साउथ ईस्टर्न ज़ोन रांची (South Eastern Zone Ranchi) के उपमहानिदेशक (DDG) डॉ. एस.एस. प्रसाद ने की। इस अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: सेल आइएसपी: श्रमायुक्त की मीटिंग का असर, बर्नपुर में 2 कर्मियों का निलंबन वापस, 3 का इंतजार

डीजीएमएस की ओर से बैठक में आर.आर. मिश्रा (डीएमएस-खनन) चाईबासा, एस. बेहरा (डीएमएस-यांत्रिक) रांची, के.एम. रेड्डी (डीएमएस-विद्युत) रांची, सुधीर आर. (डीडीएमएस-खनन) चाईबासा, आर. बोंथा (डीडीएमएस-यांत्रिक) रांची तथा  ई. अरविंद कुमार (डीडीएमएस-विद्युत) रांची ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त की बैठक अब शून्य की स्थिति में, SAIL प्रबंधन साइन किए बगैर मीटिंग से बाहर, NJCS बैठक अधर में

सेल-बीएसएल टीम (SAIL – BSL Team) की ओर से अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी,  कार्यकारी अधिशासी निदेशक (माइंस) आर.पी. सेल्वम ने किया। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारियों में कमल भास्कर, मुख्य महाप्रबंधक (खनन) गुआ और चिरिया माइंस, एस.एस. शाह, मुख्य महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) जेजीओएम, सुधीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (संचालन) जेजीओएम, धीरेंद्र मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जेजीओएम, एम.के.टी.पी. दत्ता, महाप्रबंधक (आरपीएंडई और सुरक्षा) जेजीओएम, मनोज कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा) जेजीओएम और रथिन विश्वास, सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा) जेजीओएम उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी

इसके अतिरिक्त, जेजीओएम के खान प्रबंधक, विभिन्न विभागाध्यक्ष, सुरक्षा अधिकारी,  बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महासचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह, अन्य यूनियन प्रतिनिधि, श्रमिक निरीक्षक और ठेकेदारों के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल

बैठक में पिछली त्रिपक्षीय बैठक में किए गए उन्नत सुरक्षा प्रोटोकॉल के कार्यान्वयन और 12वें राष्ट्रीय सम्मेलन की सिफारिशों को सफलतापूर्वक अपनाने पर भी प्रकाश डाला गया, जो सुरक्षा मानकों को बढ़ाने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Varanasi News: रिक्शा से चलने वाले 7 बार के पूर्व विधायक ‘दादा’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी डूबे शोक में

डीजीएमएस और श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा मानकों को और मजबूत बनाने और परिचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए, सेल प्रबंधन ने विश्व स्तरीय सुरक्षा मानकों को लागू करने और सक्रिय सहयोग के माध्यम से प्रमुख चुनौतियों का समाधान करने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) के निदेशक प्रभारी बी.के. तिवारी ने भारतीय खनन क्षेत्र में डीजीएमएस अधिकारियों के अमूल्य योगदान और श्रमिक संघ के सहयोग की सराहना की। उन्होंने सुरक्षा मानकों को निरंतर ऊंचाई पर ले जाने के लिए सेल प्रबंधन की प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि ऐसी त्रिपक्षीय बैठकों का नियमित आयोजन सुरक्षा प्रथाओं में सुधार और सतत विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

डीडीजी, डॉ. एस.एस. प्रसाद ने बैठक के दौरान सभी द्वारा प्रदर्शित सहयोगात्मक दृष्टिकोण की सराहना की और खनन उद्योग में सुरक्षा और सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा प्रथाओं में निरंतर सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी हितधारकों को झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस को सुरक्षा और उत्पादकता के क्षेत्र में एक मानक के रूप में स्थापित करने के लिए संगठित प्रयास करने का आह्वान किया।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

यह बैठक झारखंड खान समूह में सुरक्षा, कल्याण और सस्टेनेबल प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के प्रति सभी हितधारकों की साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करने में सहायक रही।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सीबीआई ने बिछाया जाल, EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त समेत 3 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत का मामला