SAIL News: आरएसपी के इस्पात जनरल अस्पताल में नई सुविधाओं की सौगात

SAIL News: Gift of new facilities in RSP's Ispat General Hospital
आईजीएच परिसर में यह अग्नीशमन प्रणाली 6.48 करोड़ रुपये की लागत से लगाया गया है। और एक रसोई घर का जीर्णोद्धार किया गया है।
  • नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों सहित 320 लोगों को आहार प्रदान करने वाले रसोईघर को भारतीय खाद्य एवं सुरक्षा मानक प्राधिकरण से एसएसएसएआई प्रमाणन प्राप्त है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL – Rourkela STeel Plant)   के इस्पात जनरल अस्पताल में बुनियादी संरचनाओं और सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के अंतर्गत, एक डिटेक्टिंग और अलार्मिंग प्रणाली स्थापित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक

और एक रसोई घर का जीर्णोद्धार किया गया है। निदेशक प्रभारी (आरएसपी) अतनु भौमिक ने 12 दिसंबर 2024 को कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा की उपस्थिति में आईजीएच में आयोजित एक समारोह में दोनों सुविधाओं का उद्घाटन किया।

ये खबर भी पढ़ें: हर घर तिरंगा पर निबंध लिखने वाले बीएसपी अधिकारियों – कर्मचारियों को मिला अवॉर्ड, पढ़िए नाम

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. जयंत आचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. पी के महापात्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा),डॉ. आर आर महंती, महाप्रबंधक प्रभारी (अग्निशमन सेवाएँ), जे बी पटनायक और अन्य वरिष्ठ डॉक्टर, संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी और आईजीएच के कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: EX BSP OA पहुंचा रिवाइवल अस्पताल, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर बात, टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए SAIL Mediclaim Scheme से कैशलेस सुविधा

आईजीएच परिसर में यह अग्नीशमन प्रणाली 6.48 करोड़ रुपये की लागत से लगाया गया है। मुख्य भवन, ओपीडी ब्लॉक, नर्सिंग प्रशिक्षण संसथान, लॉन्ड्री, रसोई घर क्षेत्र और साइकियाट्रिक वार्ड जैसे प्रमुख क्षेत्रों को समेटते हुए यह प्रणाली अस्पताल में अग्नि सुरक्षा उपायों को काफी हद तक मजबूत करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: *बीएसपी वर्कर्स यूनियन: लीव कांबिनेशन की बाध्यता हटाएं, HRIS का मिला ये आदेश, मुर्गा चौक ओवर ब्रिज होगा चालू *

FDA प्रणाली में 5 अग्नि संकेतक अलार्म पैनल, 1177 FDA डिटेक्टर और 15,000 मीटर स्पेशल ग्रेड अग्नि केबल शामिल हैं। अग्निशमन प्रणाली में 5 पंप, 1052 जल छिड़काव यंत्र, 7000 मीटर पाइपलाइन, 80 अग्निशामक यंत्र, 101 अग्नि  होज़ रील और 101 फायर हाइड्रेंट शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 8 से बड़ी खबर, रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का डीआइसी ने किया उद्घाटन

इसके अतिरिक्त, बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए 3 लाख लीटर पानी की टंकी के साथ एक नवनिर्मित पंप हाउस स्थापित किया गया है। FDA डिटेक्टर धुएँ का जल्द पता लगाने में सक्षम है परियोजना की संकल्पना इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (मेसर्स सीईटी) द्वारा की गई थी और आरएसपी के चिकित्सा विभाग के सहयोग से परियोजना एवं आधुनिकीकरण, अग्नि हामान सेवा विभाग द्वारा क्रियान्वित की गई थी। गौरतलब है कि, हाल ही में आईजीएच को ओडिशा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, राज्य सरकार द्वारा अग्नि सुरक्षा प्रमाणन प्रदान किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: UPSC Mains Result 2024: लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, पढ़िए डिटेल

चेस्ट वार्ड के पीछे स्थित पुनर्निर्मित रसोईघर अब एक बड़ी चिमनी, 8 अतिरिक्त भण्डारण कक्ष और एलपीजी सिलेंडर बैंक के साथ एक ऊँचा रसोई प्लेटफॉर्म के साथ-साथ बुनियादी टाइलिंग और प्रकाश सुविधाओं से सुसज्जित है।

यह उल्लेखनीय है कि, नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों सहित 320 लोगों को आहार प्रदान करने वाले रसोईघर को भारतीय खाद्य एवं सुरक्षा मानक प्राधिकरण से एसएसएसएआई प्रमाणन प्राप्त है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट लाया SAIL में नई पॉलिसी, ट्रेड बदलने का मौका, कमाई भी

कार्यक्रम का समन्वयन चिकित्सा विभाग के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (अस्पताल सेवा), डॉ. शाहिद, वरिष्ठ सलाहकार एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी डॉ. रिचा और वरिष्ठ सलाहकार, डॉ. राजीब और संबंधित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभारम्भ, सभी को मकान, 80 हजार तक सब्सिडी