
- भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन बैटरी क्रमांक-8 के पुनर्निर्माण हेतु रिफ्रैक्टरी लाइनिंग कार्य की शुरुआत।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL-Bhilai Steel Plant) के कोक ओवन बैटरी क्रमांक-8 के पुनर्निर्माण कार्य की दिशा में रिफ्रैक्टरी लाइनिंग कार्य की शुरुआत हो गई है। संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के द्वारा किया गया।
निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कोक ओवन की पूरी टीम को बधाई देते हुए पुनर्निर्माण कार्य की सफलता हेतु प्रोत्साहित किया।
निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार एवं कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय ने पहली ईंट रखकर निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया।
कोक ओवन बैटरी 7 और 8 के पुनर्निर्माण कार्यों की योजना के तहत, भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए कोक ओवन बैटरी 8 में रिफ्रेक्टरी ब्रिक लाइनिंग कार्य की शुरुआत एक और उपलब्धि है। कोक ओवन बैटरी 7 का रिफ्रेक्टरी निर्माण का कार्य 01 अप्रेल 2024 को शुरू किया गया था और यह जल्द ही पूरा होने जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएं) आरके श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) उन्मेष भारद्वाज, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीईटी) प्रणय कुमार, पूर्व मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सीओसीसीडी) तरुण कनरार, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) समीर रॉय चौधरी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) ओपी भट्ट, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) रविन्द गुप्ता अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल