- सबकी नजर एनजेसीएस बैठक पर टिकी हुई है।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के मुद्दों पर बड़ी बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। NJCS सब कमेटी (NJCS Sub Committee) की मीटिंग दिल्ली में गुरुवार सुबह सवा 11 बजे शुरू हुई। प्रबंधन की तरफ से प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है। प्रबंधन अपना लेखा-जोखा और कंपनी की प्लानिंग पर बात रख रहा है। इसके बाद यूनियन प्रतिनिधि अपना पक्ष रखेंगे।
प्रबंधन के साथ बैठक शुरू होने से पहले एनजेसीएस यूनियन (NJCS Union) के प्रतिनिधि सीटू से बिश्वरूप बनर्जी, इंटक से हरजित सिंह, बीएमएस से डीके पांडेय, एटक से डी. आदिनारायण और एचएमएस से राजेंद्र सिंह ने अलग से मीटिंग की। सभी नेताओं ने आपस में चर्चा कर तय किया कि कर्मचारियों के हक के लिए सभी लोग एकजुट होकर बात रखेंगे।
वहीं, यह भी संकेत दिया जा रहा है कि नाइट शिफ्ट एलाउंस (Night Shift Allowance) को लेकर कोई सकारात्मक रिजल्ट निकल सकता है। लेकिन, मीटिंग में किस तरह के हालात बनेंगे, यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल, सबकी नजर एनजेसीएस बैठक पर टिकी हुई है।
एनजेसीएस सब कमेटी (NJCS Sub Committee) की बैठक में ईडी स्तर के अधिकारी, और कई प्लांट के ईडी पीएंडए, ईडी फाइनेंस मौजूद हैं। नेशनल ज्वाइंट कमेटी फार स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस यूनियन सदस्य सुबह पौने 11 बजे से ही बैठक स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे। यूनियन की तैयारी है कि बैठक में 39 माह के बकाया एरियर, एचआरए, एग्रीमेंट का ड्राफ्ट, ग्रेड पर चर्चा होगी।
ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल में बीएसएल कार्मिकों को चाहिए ये सुविधाएं, पढ़िए डिटेल