SAIL JO Exam 2024: कर्मचारी से जूनियर आफिसर बनने की ऑनलाइन परीक्षा, BSP, RSP, BSL, DSP का ये आंकड़ा

  • नकल और किसी तरह की धांधली रोकने पर पूरा जोर।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में कर्मचारी से अधिकारी बनने की परीक्षा की घड़ी अब आ गई है। 29 मई को सुबह से दोपहर डेढ़ बजे तक ऑनलाइन परीक्षा होगी। सेल के भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला, दुर्गापुर, इस्को बर्नपुर, अलॉय, सेलम, विश्वेश्वरैया स्टील प्लांट और खदान के कर्मचारी परीक्षा में शामिल होंगे। अधिकारी बनने का ख्वाब देखने वाले कर्मचारी परीक्षा की तैयारी में अंतिम समय तक जुटे हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Last Phase 2024: सुपर VVIP सीटों पर वोटिंग 1 को, PM से ममता, नवीन, अकाली, सपा, RJD और केन्द्रीय मंत्रियों की परीक्षा

पश्चिम बंगाल स्थित सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट-DSP से 400 कर्मचारी ऑनलाइन एग्जाम देंगे। सेल में सबसे ज्यादा भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से 1695 कर्मचारी परीक्षा में बैठेंगे। 3 सेंटर बनाए गए हैं। 2 सेंटर भिलाई और एक सेंटर रायपुर में बनाया गया है। Reporting time 11.30 बजे है। Computer Based Test ( CBT) Exam Mansa College, Kohka Road, Kurud] ION Digital Zone, Sirsakala , Bhilai-3, Parthivi College of Engineering and Mgt, ION Digital Zone Sarona, Parthivi Commercial Complex में होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Last Phase 2024: सुपर VVIP सीटों पर वोटिंग 1 को, PM से ममता, नवीन, अकाली, सपा, RJD और केन्द्रीय मंत्रियों की परीक्षा

इसी तरह बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) और Jharkhand Group of Mine से जूनियर आफिसर परीक्षा (Junior Officer Exam) में 547 कर्मचारियों के भाग्य का फैसला होगा। बोकारो में 2 और धनबाद में 1 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

दूसरी ओर राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) से 1252 कर्मचारी इम्तिहान में बैठेंगे। 3 सेंटर बनाए गए हैं। संभलपुर में 2, सुंदरगढ़ में 1, राउरकेला में 3 सेंटर हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट का Summer Sports Camp, 14 खेलों में बच्चों ने सीखा हुनर

बता दें कि पिछले साल तक लिखित परीक्षा होती थी। बोकारो में धांधली पकड़ी गई थी। इसके बाद सेल प्रबंधन ने पूरी परीक्षा के रिजल्ट को ही कैंसिल कर दिया गया था। इसको लेकर हड़कंप मचा था। इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा कराई गई। सेल के सभी प्लांट और खदान के कर्मचारियों को जूनियर आफिसर बनने का मौका मिला था। इस तरह की धांधली दोबारा न होने पाए, इसके लिए खास तैयारियां की गई है। फोर्स की मदद तक ली गई है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी पर भी खास नजर है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के कोक ओवन के कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड