Suchnaji

SAIL NJCS Meeting Live 2024: बैठक शुरू, एजेंडा आया सामने, आखिरी में होगी चर्चा

SAIL NJCS Meeting Live 2024: बैठक शुरू, एजेंडा आया सामने, आखिरी में होगी चर्चा

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के मुद्दे पर बैठक शुरू हो गई है। दिल्ली स्थित एक होटल में नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री (National Joint Committee for Steel Industry) एनजेसीएस (NJCS) की बैठक हो रही है।

AD DESCRIPTION

सेल प्रबंधन की प्रबंधन की ओर से एजेंडा पेश किया गया। एनजेसीएस की 294वीं बैठक का 6 एजेंडा तय किया गया। ईडी (पीएंडए) द्वारा सेल कंपनी की तरफ से स्वागत किया गया। इस दौरान एनजेसीएस के पूर्व सदस्य स्वर्गीय राजेंद्रो प्रसाद सिंहा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। धाकड़ श्रमिक नेता को याद किया गया।

एनजेसीएस के संयोजक की नियुक्ति, 19 जुलाई 2022 को आयोजित एनजेसीएस की 293वीं बैठक के निष्कर्षों के नोट्स की पुष्टि, सदस्यों/वैकल्पिक सदस्यों में परिवर्तन, एनआईसीएस के खातों का संचालन, एनजेसीएस के खाते के संचालन के लिए तौर-तरीके और चर्चा का जिक्र एजेंडा में है।

एनजेसीएस बैठक में इस यूनियन से ये नेता मौजूद

सीटू: तपन सेन, बिश्व मोहंती-राउरकेला, ललित मोहन मिश्र-दुर्गापुर, बिश्वरूप बनर्जी-दुर्गापुर, सौरव दत्ता-डीएसपी, सोरेन चक्रवर्ती-इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट, सेलम से जगदीशन, भिलाई से एसपी डे नहीं पहुंच सके। बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिल सका।

एचएमएस: राजेंद्र सिंह-बोकारो स्टील प्लांट, संजय वढावकर-संगठन से, सुकांत दीक्षित-दुर्गापुर स्टील प्लांट।

इंटक: राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजीवा रेड्‌डी, भिलाई स्टील प्लांट से वंश बहादुर सिंह, बोकारो स्टील प्लांट से बीएन चौबे, राउरकेला स्टील प्लांट से पीके बहरा, दुर्गापुर स्टील प्लांट से रजत दीक्षित, चंद्रशेखर कोडे-चंद्रपुर से बैठक में शामिल हो रहे हैं।

एटक: रामाश्रय प्रसाद-बोकारो स्टील प्लांट, विद्यासागर गिरी-दिल्ली मुख्यालय, आदि नारायण-आरआइएनएल, विनोद सोनी-भिलाई, एसके मान-बीएसपी खदान, विशाखापट्‌टनम से राव, दुर्गापुर से तरुण दास को मौका मिला है।