SAIL ‘One Day Chairman’ Competition: एक दिन के चेयरमैन आप बने तो क्या करेंगे, सर्वश्रेष्ठ आइडिया पर ये मौका

SAIL 'One Day Chairman' Competition: What will you do if you become the chairman for a day, this is the opportunity for the best idea
  • कर्मचारियों को अधिकतम 500 शब्दों में अपना विचार लिखकर इंट्रानेट पोर्टल या sailodc@sail.in ईमेल पते पर भेजना होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने सेल-कर्मचारियों के लिए एक अभिनव और प्रेरणादायक पहल ‘वन डे चेयरमेन प्रतियोगिता’ का शुभारंभ किया है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: राष्ट्रीय हड़ताल 20 मई के बजाय अब 9 जुलाई को, भारत-पाक तनाव से बदली तारीख

Vansh Bahadur

यह प्रतियोगिता सेल-कर्मचारियों को यह अवसर प्रदान करती है कि वे एक दिन के लिए अध्यक्ष की भूमिका में सोचें और ऐसा एक विचार प्रस्तुत करें जो संगठन में सार्थक परिवर्तन ला सके।

ये खबर भी पढ़ें: 49 साल में पहली बार पटरी से उतरा बीएसपी का समर कैंप, 1 माह के बजाय अब 20 दिन का, उद्घाटन समारोह तक नहीं

इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सेल के सभी कर्मचारी पात्र हैं, चाहे वे किसी भी संयंत्र, इकाई या विभाग से संबंधित हों। वन डे चेयरमेन प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों को नेतृत्व के दृष्टिकोण से सोचने के लिए प्रेरित करना व सेल की विकास यात्रा में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Big News: एक मुश्त संपत्तिकर जमा करने पर 6.25% छूट, वरना 18% सरचार्ज

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कर्मचारियों को अधिकतम 500 शब्दों में अपना विचार लिखकर इंट्रानेट पोर्टल या sailodc@sail.in ईमेल पते पर भेजना होगा। प्रविष्टियाँ 23 मई 2025 तक आमंत्रित की जा रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: छत्तीसगढ़ के सीएम दंतेवाड़ा-बीजापुर पहुंचे, योजनाओं की जानी जमीनी हकीकत, CRPF जवानों का बढ़ाया हौसला

प्रतियोगिता में चयनित शीर्ष 10 प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा और उनमें से 3 सर्वश्रेष्ठ विचारों के प्रस्तुतकर्ताओं को सेल के शीर्ष प्रबंधन के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: सीएम साय बोले-छत्तीसगढ़ में ट्राइबल म्यूजियम बनेगा पर्यटन और शोध का बड़ा केन्द्र

यह पहल कर्मचारियों को यह संदेश देती है कि परिवर्तन का आरंभ स्वयं से होता है “जो बदलाव आप दुनिया में देखना चाहते हैं, वह खुद बनिए।”

ये खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor: तिरंगा थामे सड़क पर निकल पड़े सीएम साय संग मंत्री-विधायक, सांसद