![SAIL Refractory Unit Bhilai For the first time, a big meeting of management-supplier, group personal accidental insurance of Rs 20 lakhs SAIL Refractory Unit Bhilai: For the first time, a big meeting of management-supplier, group personal accidental insurance of Rs 20 lakhs](https://suchnaji.com/wp-content/uploads/2024/10/SAIL-Refractory-Unit-Bhilai-For-the-first-time-a-big-meeting-of-management-supplier-group-personal-accidental-insurance-of-Rs-20-lakhs-696x583.webp)
- “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रेज़ीन से सम्बंधित समस्याओं को कैसे दूर करें, एसआरयू में इससे बेहतर हम और क्या कर सकते हैं।” पर मंथन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट, भिलाई (SAIL Refractory Unit) में पहली बार मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के अनुमोदन एवं महाप्रबंधक (एसआरयू) संदीप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एक अहम बैठक हुई।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कार्मिकों का गिफ्ट डकार गए HOD, DIC साहब दिलवाइए पुरस्कार
रेज़ीन आपूर्तिकर्ताओं की दो दिवसीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में रेज़ीन से सम्बंधित समस्याओं को कैसे दूर किया जाए एवं एसआरयू, भिलाई में इससे बेहतर हम और क्या कर सकते हैं।” इसी विषय पर दोनों पक्षों द्वारा संयुक्त चर्चा की गई। बैठक के दौरान समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल बीमा योजना (Group Personal Accidental Insurance Scheme) (GPA) लागू
सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट, भिलाई (SAIL Refractory Unit) में इकाई प्रमुख विशाल शुक्ल की पहल पर, उनके कुशल नेतृत्व में मानव संसाधन विभाग द्वारा “ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंटल बीमा योजना” (Group Personal Accidental Insurance Scheme) (GPA) लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत संयंत्र के प्रत्येक नियमित कार्मिक, कुल राशि 20,000,00/- (बीस लाख रुपये मात्र) तक की क्षतिपूर्ति राशि प्राप्त करने के पात्र होंगे। संयंत्र प्रबंधन (Plant Management) द्वारा प्रथम बार इस प्रकार की सेवा प्रदान की जा रही है, जिससे सभी कार्मिकों एवं उनके परिवारों में हर्ष का माहौल है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल हड़ताल: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी दहाड़ रहे विभागों में