SAIL राउरकेला स्टील प्लांट की GM सुमिता भट्टाचार्य को मिला ISA विंग्स ऑफ स्टील अवॉर्ड

  • केंद्रीय इस्पात सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने सुमिता भट्टाचार्य को पुरस्कार सौंपा।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल (SAIL) राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant)  की महाप्रबंधक (संचार इंजीनियरिंग) सुमिता भट्टाचार्य को लिंग और विविधता श्रेणी के तहत भारतीय इस्पात संघ (इंडियन स्टील एसोसिएशन-आईएसए) के ‘विंग्स ऑफ स्टील (Wings of Steel Award)’ पुरस्कार से नवाज़ा गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के OHP के अधिकारी-कर्मचारी के हिस्से आया शिरोमणि अवॉर्ड

नई दिल्ली में आयोजित इंडियन स्टील कॉन्क्लेव (Indian Steel Conclave) के एक शानदार समारोह में सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश एवं अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में, केंद्रीय इस्पात सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने सुश्री भट्टाचार्य को पुरस्कार सौंपा।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL के दिव्यांग कर्मचारियों-अधिकारियों को अब मिलेगा 975 रुपए Additional Transport Allowance

उल्लेखनीय है कि, आईएसए लिंग विविधता पुरस्कार इस्पात उद्योग के कठिन परिवेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए महिलाओं को दिया जाता है।
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में एमटेक की हुई भट्टाचार्य इस्पात संयंत्र और टाउनशिप में फैले पूरे संचार नेटवर्क की प्रभारी हैं। उनके संचालन के क्षेत्रों में कैप्टिव टेलीफोन एक्सचेंजों का रखरखाव, आरएसपी यार्ड के अंदर रेलवे सिग्नलिंग नेटवर्क, वीएचएफ वायरलेस नेटवर्क, लाउडस्पीकर संचार प्रणाली, मोबाइल और आईएलएल सेवाओं का प्रावधान, सड़क सुरक्षा ध्वनि अलार्म और ब्लिंकर प्रणाली, विभिन्न मुख्य स्थानों में ऑडियो विजुअल सेटअप आदि शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus 2023: अलॉय स्टील प्लांट में भी पांचों यूनियन ने खोला मोर्चा, CGM works का घेराव

उन्होंने पूरे प्लांट और आरएसपी टाउनशिप (RSP Township) में वितरित पारंपरिक पीसीएम,टीडीएम एक्सचेंज को नए सर्वर आधारित प्रणाली (आईपी प्लेटफॉर्म पर) में अपग्रेड करने, मार्शलिंग यार्ड में रेलवे सिग्नलिंग प्रणाली के उन्नयन, कोविड-19 महामारी के दौरान नए संचार प्लेटफार्मों की व्यवस्था करने आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus 2023: बाइक रैली में उमड़ा कर्मचारियों का हुजूम, Bokaro Steel Plant में 14 को फिर हंगामा

राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant) और बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने भट्टाचार्य को प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है और कहा है कि आरएसपी हर मामले में महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने में विश्वास करता है ताकि वे उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें और  उदाहरण बन सकें।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: सिंटर प्लांट 3 के ठेका मजदूरों को अधिकारियों-कर्मचारियों ने दिया दीपावली गिफ्ट