- एजीएम संजय कुमार, दो कर्मचारी और एक ठेका मजदूर कास्टर 3 में झुलस गए।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) में हादसा हो गया है। कांटीनुअस कास्टिंग (Continuous Casting) के कास्टर-3 में एक्सीडेंट की चपेट में अधिकारी समेत 4 कार्मिक आ गए। दहकता हॉट मेटल (Hot Metal) और स्लैग छिटकने से हड़कंप मच गया।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के OHP के अधिकारी-कर्मचारी के हिस्से आया शिरोमणि अवॉर्ड
जान बचाने के लिए कर्मचारी प्लेटफॉर्म से कूद गए, जिससे हड्डी तक टूट गई। एक गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी को मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर स्टील प्लांट (Mission Hospital Durgapur Steel Plant) रेफर कर दिया गया है। जबकि दो अन्य का इलाज बर्नपुर हॉस्पिटल (Burnpur Hospital) में चल रहा है। मामूली रूप से झुलसे ठेका मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बुधवार को सेकेंड शिफ्ट में दो नियमित कर्मचारी, एक अधिकारी और 2 ठेका मजदूर कास्टर 3 के प्लेटफॉर्म के पास कार्य कर रहे थे। लैडल से स्लैग छलक गया। मैटल का छींटा जमीन ओ से स्पार्किंग हुई, जिससे कर्मचारी झुलस गए। जान बचाने के लिए दो लोग कूद गए।
ये खबर भी पढ़ें : एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें: ATM Card, Debit Card Block kaise karen
सुकांतो जलने की वजह से कूद गए, जिससे पैर में चोट लगी। एक्सरे कराया गया तो फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। वहीं, सागर कुमार भी कूदकर जान बचाई। बावजूद, चिंगारी की चपेट में आ गया। शर्ट तक जल गई। सबसे ज्यादा यही झुलसा है। अधिकारी का कंधा पर जख्म हुआ है।
सागर कुमार को मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर (Mission Hospital Durgapur) भेजा दिया गया है। बर्नपुर हॉस्पिटल (Burnpur Hospital) में संजय और सुकांतो चटर्जी का इलाज चल रहा है। सागर को दुर्गापुर भेजा गया। जबकि प्रदीप कुमार ढीबर प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
घायलों में एजीएम संजय कुमार हवलदार, ऑपरेटिव सागर, कुमार, जूनियर ऑपरेटिव सुकांतो चटर्जी, ठेका मजदूर प्रदीप कुमार ढीबर शामिल हैं।