SAIL राउरकेला स्टील प्लांट: सिंटरिंग प्लांट ने अब तक का सर्वाधिक वार्षिक उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

SAIL Rourkela Steel Plant Sintering Plant creates highest ever annual production record
  • पहला 100 मिलियन टन क्रूड सिंटर का उत्पादन 5 सितंबर, 2018 को हासिल किया गया था।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सिंटरिंग प्लांट्स द्वारा वर्ष 2022-23 में 7.012 मिलियन टन सिंटर का उत्पादन किया, जिससे इसका सर्वाधिक वार्षिक सिंटर उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया गया। इसके अलावा सिंटरिंग प्लांट-2 ने अब तक का सर्वाधिक 2.06 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन भी हासिल किया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

उल्लेखनीय है कि RSP में सिंटर बनाने की यात्रा 24 फरवरी, 1965 को सिंटर प्लांट-I के चालू होने के साथ शुरू हुई थी, जिसे 29 सितंबर, 1996 में सिंटर प्लांट-II के उत्पादन के साथ और मजबूत किया गया। इसके बाद 1 अप्रैल, 2012 में सिंटर प्लांट-III का उत्पादन शुरू करके इसे और मजबूत बनाया गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   Rourkela Steel Plant ने पहली बार क्रूड स्टील प्रोडक्शन का आंकड़ा 4 एमटी किया पार, ये भी बना रिकॉर्ड

AD DESCRIPTION

गौरतलब है कि पहला 100 मिलियन टन क्रूड सिंटर का उत्पादन 5 सितंबर, 2018 को हासिल किया गया था। इसके अलावा, पिछले 25 मिलियन टन सिंटर का उत्पादन 3 साल 10 महीनों में किया गया था, जबकि पिछले एक साल में 7 मिलियन टन से अधिक सिंटर का उत्पादन हुआ है। सेल, राउरकेला इस्प्पत संयंत्र (आर.एस.पी.) केसिंटरिंग प्लांट्स से अब तक कुल सिंटर उत्पादन 129 मिलियन टन है।

AD DESCRIPTION

आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर. सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) पीके. साहू, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खान) पीके. रथ और मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया के साथ इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए टीम को बधाई देने हेतु सिंटर प्लांट-III के उद्यान में सभी से मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़ें:   कार-बाइक और इंजीनियरिंग के लिए स्पेशल स्टील बनाया Bhilai Steel Plant ने, Durgapur का है ऑर्डर

इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष के साथ-साथ सिंटरिंग प्लांट-I, II, और III के वरिष्ठ अधिकारी एवं और श्रमिक संगठनों तथा एक्जीक्यूटिव एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए केक काटा गया। इसके बाद, सिंटर प्लांट-III उद्यान में 129 मीट्रिक टन सिंटर उत्पादन के बधाई संदेश के साथ एक हीलियम भरा हुआ गुब्बारा भी छोड़ा गया। अतनु भौमिक ने इस अवसर पर पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट्स) आरके. मित्र को सम्मानित किया।

इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए अतनु भौमिक ने कहा, “सिंटरिंग प्लांट-I, II और III के कर्मचारियों के साथ-साथ सभी संबद्धित इकाइयों द्वारा किए गए प्रयासों से मील का पत्थर पार कर लिया गया है।” निदेशक प्रभारी ने इस सफलता को हासिल करने के लिए कर्मीसमूह के प्रयासों की भी सराहना की और निरंतरता बनाए रखने पर जोर दिया। इकाइयों के लगातार शानदार प्रदर्शन पर अपनी अपार खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने सामूहिक रूप से इकाइयों की पूरी श्रृंखला में स्थिर उत्पादन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

ये खबर भी पढ़ें:    39 माह का बकाया एरियर: ढोल-नगाड़े की थाप पर BSP कर्मी बोले-SAIL प्रबंधन हाय-हाय

उन्होंने उच्च सुरक्षा मानकों को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने पर भी जोर दिया। श्री भौमिक ने रिकॉर्ड हासिल करने के लिए सिंटरिंग प्लांट विभाग के कर्मीसमूह को गुलदस्ते और मिठाइयां भेंट कीं।

मुख्य महा प्रबंधक (सिंटरिंग प्लांट्स) विश्वरंजन पलाई के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सिंटरिंग प्लांट्स की ओर से प्रबंधन की अपेक्षाओं को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!