SAIL RSP के AGM संपद मिश्रा बने बिजनेस क्विज उड़ान 2023 के राष्ट्रीय चैंपियन

  • सेल आरएसपी के रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग सेवाएं विभाग के सहायक महाप्रबंधक संपद मिश्रा बिजनेस क्विज ‘उड़ान’ 2023 के राष्ट्रीय चैंपियन।  

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL Rourkela Plant) के रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग सेवाएं (Refractory Engineering Servicesके सहायक महाप्रबंधक संपद मिश्रा 13वें बिजनेस क्विज ‘उड़ान’ 2023 के राष्ट्रीय चैंपियन बने।

ये खबर भी पढ़ें : रिटायरमेंट पर सवा करोड़ का फंड और 25 हजार तक पेंशन, NPS का तरीका

निदेशक प्रभारी सम्मलेन कक्ष ‘मंथन’ में आयोजित एक समारोह में आरएसपी एवं बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने उन्हें  सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सोमनाथ त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन सह अतिरिक्त प्रभार परियोजनाएं) तरूण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, मुख्य महाप्रबंधक (आयरन) और कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), बीआर पलाई, और कई मुख्य महाप्रबंधक और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पालन करे केंद्र सरकार, भिलाई में हंगामा

उल्लेखनीय है कि, श्री मिश्रा ने 21 दिसंबर 2023 को आयोजित पूर्वी जोनल बिजनेस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया और 7 जनवरी 2024 को आयोजित राष्ट्रीय फाइनल में चैंपियनशिप का खिताब जीता। क्विज़ का आयोजन हाल ही में नेशनल एचआरडी नेटवर्क, रांची चैप्टर के सहयोग से सेल के एमटीआई राँची द्वारा किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें :  राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी  सी-ऑफ के लिए अवकाश मॉड्यूल में व्यवस्था नहीं, आवेदन कैसे करें

इसमें सेल के विभिन्न संयंत्रों,इकाइयों के साथ-साथ देश भर के अन्य कॉरपोरेट्स से 238 व्यक्तियों की भागीदारी थी। फाइनल के लिए चयनित शीर्ष आठ टीमों में टीसीएस, अर्न्स्ट एंड यंग, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, फुजित्सु, बार्कलेज, आरआईएनएल, कैपजेमिनी और सेल-आरएसपी शामिल थीं।

क्विज़ में हाल के व्यवसाय/ प्रबंधन अवधारणाओं, विपणन, ब्रांड, व्यावसायिक व्यक्तित्व, विज्ञापन, वर्तमान व्यावसायिक घटनाओं आदि को शामिल किया गया था। क्विज़ के संचालक प्रसिद्ध क्विज़ मास्टर श्री अजय पूनिया थे।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो जनरल हॉस्पिटल: BGH के डीएनबी को मिला बेहतर इलाज का मंत्र

गौरतलब है कि संपद मिश्रा ने वर्ष 2014, 2015, 2016 और 2017 में भी उड़ान क्विज जीता है। प्रश्नोत्तरी में उनकी गहरी रुचि एवं कुशलता ने उन्हें पूरे देश में पहचान दिलाई और साथ ही राउरकेला इस्पात संयंत्र को गौरवान्वित किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: पानी टंकी ध्वस्त होने के बाद प्रबंधन मौन, मामला जाएगा इस्पात मंत्रालय और सेल कारपोरेट आफिस तक