- रेलवे फुट ओवर ब्रिज की स्थापना के लिए उत्कर्ष पुरस्कार से सम्मानित।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (SAIL Rourkela Steel Plant) के रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट, डिजाइन, प्रोजेक्ट्स, ब्लास्ट फर्नेस और सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज विभाग की अभिनव और उद्यमशील टीम ने ट्रैक हॉपर 1 और 2 एवं वैगन टिपलर 4 और 5 पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज को सफलतापूर्वक स्थापित किया है।
कम लागत वाले अभिनव विचार ने सुरक्षित कामकाजी स्थिति को बेहतर बनाने में मदद की है और डाउन टाइम को कम किया है, जिससे यूनिट के उत्पादन और प्रदर्शन में सुधार हुआ है।
विभाग में आयोजित एक समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी), एस.एस.रॉयचौधरी ने महाप्रबंधक (आर.एम.एच.पी.), एन.एन.सांडिल, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), पी.के.नंद, सहायक महाप्रबंधक (परियोजना), मनीष कुमार, सहायक महाप्रबंधक (डिज़ाइन) एसके.कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल इंजीनियरिंग सेवा), एसी.बेहेरा, मास्टर तकनीशियन (आर.एम.एच.पी.) एके.पंडा, मास्टर तकनीशियन (आर.एम.एच.पी.) पीके.टेटे, मास्टर तकनीशियन (डिज़ाइन) आरके.परिडा, मास्टर तकनीशियन (डिज़ाइन) एके.साहू और मास्टर तकनीशियन (सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज) एनके.नायक को इस सराहनीय कार्य के लिए उत्कर्ष पुरस्कार।
ये खबर भी पढ़ें : इन लड़कियों से आपने की शादी तो 2 साल रहना होगा जेल में, घरवाले भी फसेंगे
इस अवसर पर महा प्रबंधक एवं एच.ओ.एस.(ओ.) पीबी.शेंडे, महा प्रबंधक एवं एच.ओ.एस.(ई), एमके.गिरी और महाप्रबंधक एवं एच.ओ.एस.(एम), एम.बानरा तथा विभाग के अनुभागीय प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वरिष्ठ प्रबंधक (ओ.) एवं डी.एस.ओ. आर.एम.एच.पी. एचएन.यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।