Suchnaji

SAIL RSP News: राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, मिला इनाम

SAIL RSP News: राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, मिला इनाम
  • रेलवे फुट ओवर ब्रिज की स्थापना के लिए उत्कर्ष पुरस्कार से सम्‍मानित।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (SAIL Rourkela Steel Plant) के रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट, डिजाइन, प्रोजेक्ट्स, ब्लास्ट फर्नेस और सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज विभाग की अभिनव और उद्यमशील टीम ने ट्रैक हॉपर 1 और 2 एवं वैगन टिपलर 4 और 5 पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज को सफलतापूर्वक स्थापित किया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: कारखानों, संस्थाओं, Establishments में कर्मचारियों को इस तरह मिलेगी छुट्‌टी, पढ़िए किस राज्य में कब अवकाश

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कम लागत वाले अभिनव विचार ने सुरक्षित कामकाजी स्थिति को बेहतर बनाने में मदद की है और डाउन टाइम को कम किया है, जिससे यूनिट के उत्पादन और प्रदर्शन में सुधार हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP के GM की बेटी ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में AIR 387वीं रैंक हासिल की, छत्तीसगढ़ से भी नात

विभाग में आयोजित एक समारोह में मुख्‍य महाप्रबंधक  (आरएमएचपी), एस.एस.रॉयचौधरी ने महाप्रबंधक (आर.एम.एच.पी.), एन.एन.सांडिल, महाप्रबंधक (ब्‍लास्‍ट फर्नेस), पी.के.नंद, सहायक महाप्रबंधक (परियोजना), मनीष कुमार, सहायक महाप्रबंधक (डिज़ाइन) एसके.कुमार, वरिष्‍ठ प्रबंधक (सिविल इंजीनियरिंग सेवा), एसी.बेहेरा, मास्‍टर तकनीशियन (आर.एम.एच.पी.) एके.पंडा, मास्‍टर तकनीशियन (आर.एम.एच.पी.) पीके.टेटे, मास्‍टर तकनीशियन (डिज़ाइन) आरके.परिडा, मास्‍टर तकनीशियन (डिज़ाइन) एके.साहू और मास्‍टर तकनीशियन (सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज) एनके.नायक को इस सराहनीय कार्य के लिए उत्‍कर्ष पुरस्‍कार।\

ये खबर भी पढ़ें : इन लड़कियों से आपने की शादी तो 2 साल रहना होगा जेल में, घरवाले भी फसेंगे

इस अवसर पर महा प्रबंधक एवं एच.ओ.एस.(ओ.) पीबी.शेंडे, महा प्रबंधक एवं एच.ओ.एस.(ई), एमके.गिरी और महाप्रबंधक एवं एच.ओ.एस.(एम), एम.बानरा तथा विभाग के अनुभागीय प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वरिष्‍ठ प्रबंधक (ओ.) एवं डी.एस.ओ. आर.एम.एच.पी. एचएन.यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

ये खबर भी पढ़ें : रीरामनवमी 2024: श्रीराम जन्मोत्सव समिति का 39वें साल भव्य आयोजन 17 को, मठ-मंदिरों से निकलेगी झांकी, महाप्रसाद लेने आइए