Suchnaji

राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व कर्मचारी के बेटे ने UPSC Civil Services Exam में हासिल की 176वीं रैंक, सेक्टर 20 स्कूल से की है पढ़ाई

राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व कर्मचारी के बेटे ने UPSC Civil Services Exam में हासिल की 176वीं रैंक, सेक्टर 20 स्कूल से की है पढ़ाई
  • राउरकेला स्टील प्लांट (आर.एस.पी.) परिवार के सदस्य पद्मनाव मिश्र ने प्रतिष्ठित यू.पी.एस.सी. सिविल सेवा परीक्षा-2023 में 176वीं रैंक हासिल कर इस्‍पात शहर को गौरवान्वित किया है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल के राउरकेला स्टील प्लांट-आरएसपी (SAIL RSP) परिवार के सदस्य और इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर-20 (Ispat English Medium School Sector-20) के पूर्व छात्र ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) में एआईआर 176वीं रैंक हासिल की है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सेवानिवृत्त कर्मचारी समन्वय समिति का EPFO और पीएम मोदी के खिलाफ फरमान

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आर.एस.पी.) (SAIL- Rourkela Steel Plant) परिवार के सदस्य पद्मनाव मिश्र ने प्रतिष्ठित यू.पी.एस.सी. सिविल सेवा परीक्षा-2023 में 176वीं रैंक हासिल कर इस्‍पात शहर को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है कि पद्मनाव के पिता त्रिलोचन मिश्र आर.एस.पी. के रोल शॉप विभाग के कर्मचारी थे और 2020 में सेवानिवृत्त हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग न्यूज: SAIL BSP कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा 2 लाख 66 लाख का गिफ्ट

जबकि उनकी मां मिनती मिश्र एक गृहिणी हैं। पद्मनाभ आर.एस.पी. के सेक्टर-20 स्थित इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल के गौरवान्वित भूत पूर्व छात्र हैं, जहां उन्होंने कक्षा-1 से 12वीं तक अपनी शिक्षा पूरी की। वह 2014  में आई.एस.सी. बोर्ड परीक्षा में स्कूल के टॉपर थे।

ये खबर भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग न्यूज: SAIL BSP कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा 2 लाख 66 लाख का गिफ्ट

इसके बाद, उन्होंने 2018 में एन.आई.टी., राउरकेला से इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी-टेक किया और सफलतापूर्वक पूरा किया, इसके बाद 2020 में आई.आई.एम. इंदौर से एम.बी.ए. किया। उनकी पेशेवर यात्रा में एक अमेरिकन एक्सप्रेस में 2 साल का महत्‍वपूर्ण  कार्यकाल शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग न्यूज: SAIL BSP कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा 2 लाख 66 लाख का गिफ्ट

इस्‍पात शहर के साथ विशेष जुड़ाव रखने वाले पद्मनाव ने एक संदेश में इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है, जिसने उनके करियर की मजबूत नींव रखी और उम्मीद जताई कि उनके मातृ संस्‍थान  से आगामी वर्ष कई और छात्र यू.पी.एस.सी. परीक्षा में सफल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : NJCS बैठक में तय AWA का पैसा भी नहीं दे रहा SAIL BSP