SAIL RSP को उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के हाथों मिला पर्यावरण संरक्षण स्वर्ण पुरस्कार

  • सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र को सतत विकास फाउंडेशन से प्रतिष्ठित ‘पर्यावरण संरक्षण स्वर्ण पुरस्कार’ प्राप्त।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (Rourkela Steel Plant) को पर्यावरणीय स्थिरता और संरक्षण (Environmental Sustainability and Conservation) में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए सतत विकास फाउंडेशन (Vikash Foundation) से प्रतिष्ठित ‘पर्यावरण संरक्षण स्वर्ण पुरस्कार’ (Environmental Protection Gold Award ) प्राप्त हुआ। आरएसपी (RSP) के कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) एसआर सूर्यवंशी (RS Suryawanshi) ने लखनऊ में आयोजित 14वें एक्सीड ग्रीन फ्यूचर एनवायरनमेंट (14th Exceed Green Future Environment), सीएसआर एवं एचआर पुरस्कार और सम्मेलन में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से पुरस्कार प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant में 19 अफसरों का एक साथ ट्रांसफर, पढ़िए नाम

महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण इंजीनियरिंग) वीवीआर मूर्ति और महाप्रबंधक प्रभारी (सिविल इंजीनियरिंग सर्विसेज (Civil Engineering Services)) पवन गुप्ता (Pawan Gupta) पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स) के साथ थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: बोकारो महिला समिति के मंच पर शुक्ला बिस्वास सावन क्वीन, पूनम सेकंड, यामिनी थर्ड

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (Ministry of Environment, Forest and Climate Change), भारत सरकार के सहयोग से प्लास्टिक प्रदुषण को मात दें यानि (‘बीट द प्लास्टिक पॉल्यूशन (Beat the plastic pollution)‘) विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, निगमित सामाजिक दायित्‍व और मानव संसाधन के क्षेत्र में अनुकरणीय पहलों को प्रदर्शित किया गया और उनकी सराहना की गई।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम-3 को मिली एक और सौगात

यह सम्मान आर.एस.पी. (R.S.P.) की विशिष्‍ट पहल की मान्यता स्‍वरूप है, जिसका उद्देश्य उसके कार्बन फुटप्रिंट (Carbon Footprint) को कम करना और पर्यावरण-अनुकूल प्रक्रियाओं को अपनाना है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति संयंत्र की प्रतिबद्धता इसके नवोन्वेषी उपायों से स्पष्ट होती है कि यह प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के सम्मेलन के विषय से मेल खाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : ट्रांसजेडरों का ये रूप देख हर कोई दंग, रायपुरियंस का जीता दिल

ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी ने सम्मेलन में ‘प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन’ के क्षेत्र में आर.एस.पी. के अग्रणी प्रयासों पर एक व्यावहारिक और व्यापक प्रस्तुति दी, जिसमें उद्योग विशेषज्ञों, पर्यावरणविदों और अन्य प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने कर्मीसमूह की जिम्मेदारी और सहयोगात्मक कार्रवाई के महत्व पर जोर देते हुए ‘3आर.-रिड्यूस, रीयूज और रीसाइक्लिंग (3R.-Reduce, Reuse and Recycle)’ यानि (कम करना, पुनःउपयोग एवं पुनर्चक्रण) सिद्धांत पर आधारित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति इस्पात संयंत्र के बहुमुखी दृष्टिकोण पर चर्चा किया।

ये खबर भी पढ़ें : कांग्रेस का संकल्प शिविर: प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं में भरा दम, विधायक देवेंद्र ने भी खाई कसम