SAIL Volleyball Championship 2024-25: बोकारो स्टील प्लांट चौंपियन, भिलाई इस्पात संयंत्र बना उपविजेता

SAIL Volleyball Championship 2024-25: Bokaro Steel Plant becomes champion, Bhilai Steel Plant becomes runner-up
मुख्य अतिथि, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा थे। सीजीएम संदीप माथुर, ओए अध्यक्ष एनके बंछोर अतिथि थे।
  • प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर दुर्गापुर स्टील प्लांट रहा। यह मैच दुर्गापुर और इसको स्टील प्लांट (आईएसपी) बर्नपुर के बीच खेला गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल वालीबॉल चौंपियनशिप 2024-25 (SAIL Volleyball Championship 2024-25) में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) ने चौंपियनशिप का खिताब हासिल किया है। भिलाई इस्पात संयंत्र उपविजेता बना है।

ये खबर भी पढ़ें: NPS-UPS: एकीकृत पेंशन योजना और ईपीएस 95 हायर पेंशन पर ईपीएफओ में बड़ी बैठक, ये फैसला

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के तत्वाधान में क्रीडा, सांस्कृतिक और नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा, वॉलीबॉल कॉम्प्लेक्स, पंत स्टेडियम, सेक्टर-01, भिलाई में चल रहे “सेल वालीबॉल चौंपियनशिप 2024-25” का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: अवकाश नकदीकरण पर SAIL कर्मचारियों को 20 हजार तक नुकसान, CITU ने BSP प्रबंधन को सौंपा मद्रास हाईकोर्ट का फैसला       

प्रतियोगिता का फाइनल मैच भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) और बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के बीच खेला गया, जिसमें बोकारो ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) को सीधे सेटों में पराजित कर 2024-25 की सेल वालीबॉल चौंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, एरियर, ग्रेच्युटी और टाउनशिप के मुद्दे पर बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी उतरे सड़क पर

बोकारो स्टील प्लांट ने पहले सेट में 25-13 और दूसरे सेट में 25-14 से भिलाई इस्पात संयंत्र को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) उपविजेता के रूप में सम्मानित हुआ ।“सेल वालीबॉल चौंपियनशिप 2024-25” का आयोजन 25 से 28 फरवरी, 2025 तक किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: म्युचुअल ट्रांसफर को मंजूरी देने में भेदभाव, कंपनी का नहीं, कुछ अधिकारियों का चल रहा सिक्का-BAKS

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा थे। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एन के बंछोर, डीएसपी (क्राइम ब्रांच, भिलाई) हेम प्रकाश नायक, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संजय द्विवेदी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन/स्ट्रेटेजिक एचआर एंड पीआईओ) एच शेखर और महासचिव (ओए) परविंदर सिंह मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: NJCS नेता राजेंद्र सिंह उतरे मैदान में कहा-अधिकारियों की खून की प्यास नहीं हो रही खत्म, दलाल यूनियनों पर फूटा गुस्सा

इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर दुर्गापुर स्टील प्लांट रहा। यह मैच दुर्गापुर और इसको स्टील प्लांट (आईएसपी) बर्नपुर के बीच खेला गया। दुर्गापुर ने (2-1) अंक से यह प्रतियोगिता जीतते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले सेट में 25-16 से, दूसरे सेट में 18-25 से और तीसरे सेट में 15-13 से जीत दर्ज कर दुर्गापुर ने तीसरे स्थान पर विजय प्राप्त की।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार

ज्ञात हो सेल वॉलीबॉल चौंपियनशिप 2025 के उद्घाटन के पश्चात पहला मैच बोकारो इस्पात संयंत्र और दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के बीच मैच खेला गया। दूसरे मैदान में सेल निगमित कार्यालय और राउरकेला इस्पात संयंत्र के बीच खेला गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड

इस प्रतियोगिता से कर्मचारियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा मिलता है। 25 से 28 फरवरी, 2025 के मध्य भिलाई में आयोजित “सेल वॉलीबॉल चौंपियनशिप 2025” में भिलाई इस्पात संयंत्र की वॉलीबॉल टीम के साथ-साथ सेल की अन्य इस्पात संयंत्रों की 7 टीमों ने भाग लिया था।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

भाग लेने वाली अन्य टीमों में डीएसपी, दुर्गापुर, आईएसपी, बर्नपुर, आरएसपी, राउरकेला, एसएसपी, सेलम, सीएमओ, कोलकाता, बीएसएल, बोकारो, आरडीसीआईएस, रांची, और सेल-कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली की टीम शामिल थी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू