- डीएसपी, दुर्गापुर, आईएसपी, बर्नपुर, आरएसपी, राउरकेला, एसएसपी, सेलम, सीएमओ, कोलकाता, बीएसएल, बोकारो, आरडीसीआईएस, रांची, और सेल-कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली की टीम शामिल हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के तत्वाधान में क्रीडा, सांस्कृतिक और नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय “सेल वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 (SAIL Volleyball Championship 2025)” का उद्घाटन भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार द्वारा वॉलीबॉल कॉम्प्लेक्स, पंत स्टेडियम, सेक्टर-01, भिलाई में संध्या 6ः00 बजे किया गया।
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (खदान) विपिन गिरी, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के स्वामी व्याप्तानंद महाराज, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, स्वामी कृष्णानंद असीमानंद जी, आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविन्द्रर सिंह सहित संयंत्र के अन्य अधिकारीगण, व्हालीबाल एसोसिएशन और सेल के व्हालीबाल एसोसिएशन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि पवन कुमार ने पंत स्टेडियम के वॉलीबॉल कॉम्प्लेक्स में खिलाडियों का अभिनंदन करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का भिलाई में स्वागत हैं। 7 टीमें आज यहां एकत्र हुए। आप लोग बेहतर खेल का प्रदर्शन करेंगे। सभी को विजेता बनने के लिए मेरी शुभकामनाएं।
ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा
कार्यक्रम के विशेष अतिथि रामकृष्ण मिशन के स्वामी व्याप्तानंद महाराज ने कहा कि सेल और रामकृष्ण मिशन का खेल में विशेष सहयोग और योगदान हैं। उन्होंने नारायणपुर में सेल के सहयोग से खेल सुविधाओं को तैयार किया गया है। सेल और भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) की सराहना करते हुए उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि बहुत अच्छा खेल यहां होगा।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के पुराने खिलाड़ियों एसएन नेमा, पीएन त्रिपाठी, मोईनुद्दीन हनीफ, एलबीपीएस ठाकुर, मोहनदासन, गनी अहमद, शंकर लाल यादव, अशोक पंचोली, अरुण मिश्रा, एस पी सिंह, सुदामा प्रसाद, निर्मल सिंह, परविन्दर सिंह का सम्मान किया गया। इन सितारों ने भिलाई की ओर से देश में नाम रौशन किया है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें
सेल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 के उद्घाटन के पश्चात पहला मैच बोकारो इस्पात संयंत्र और दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के बीच मैच खेला गया। दूसरे मैदान में सेल निगमित कार्यालय और राउरकेला इस्पात संयंत्र के बीच खेला गया।
25 से 28 फरवरी, 2025 के मध्य भिलाई में आयोजित “सेल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025” में भिलाई इस्पात संयंत्र की वॉलीबॉल टीम के साथ-साथ सेल की 7 अन्य इस्पात संयंत्रों की टीमें भी भाग ले रही है। भाग लेने वाली अन्य टीमों में डीएसपी, दुर्गापुर, आईएसपी, बर्नपुर, आरएसपी, राउरकेला, एसएसपी, सेलम, सीएमओ, कोलकाता, बीएसएल, बोकारो, आरडीसीआईएस, रांची, और सेल-कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली की टीम शामिल हैं।