
- रेलवे ने कहा-परिचालनिक कारणो से सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर।। महाकुंभ में होने वाली भीड़ और हादसों को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। बिहार से छत्तीसगढ़ के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को अब कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे ने इस फैसले को परिचालनिक कारणा बताया है, जबकि हकीकत यह है कि इसका उद्देश्य भीड़ को रोकना है।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अधीन चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को कैंसिल करने पर फैसला हो गया है। इधर-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के रायपुर रेल मंडल की ओर से कहा गया है कि परिचालनिक कारणों से गाड़ी संख्या 15160-15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
19 फरवरी 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एवं 21 फरवरी को छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को मिले स्टडी टेबल और ग्रीन मैट