
- एक्सरे रिपोर्ट के मुताबिक 3 पसली टूट गई है।
सूचनाजी न्यूज, रांची। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के रांची एमटीआई के एजीएम एवं सेल SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन (SAIL SC-ST Employees Federation) के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी सड़क हादसे में जख्मी हो गए हैं। शादी समारोह में जाते समय सड़क पर अचानक कुत्ते बीच में आ गए। बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई। सड़क पर सीने के बल जय प्रकाश गिर गए, जिससे अंदरुनी चोट लगी है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को मिले स्टडी टेबल और ग्रीन मैट
राहगीरों ने जैसे-तैसे उठाकर सड़क किनारे किया। सेल SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन (SAIL SC-ST Employees Federation) के पदाधिकारी ने अपने साथ को फोन पर सारी जानकारी दी। खबर मिलते ही जय प्रकाश के परिचित घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां से राज हॉस्पिटल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। एक्सरे में राज खुला कि तीन पसली टूट गई है। सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। टूटी पसली होने वाले दर्द से बचाने के लिए बेल्ट लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि 16 फरवरी की रात करीब 8 बजे वह शादी समारोह में जाने के लिए घर से निकले थे। रिम्स हॉस्पिटल और आदिवासी हॉस्टल के बीच पहुंचे ही थे कि अचानक से कुत्तों का झुंड सामने आ गया। इसकी वजह से बाइक अनियंत्रित हो गई।
ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड: राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 और आरआईएनएल का जीवनदान