Suchnaji

SAIL, NMDC, FSNL, RINL के मर्जर और PRP पर SEFI पहुंचा इस्पात राज्य मंत्री के पास

SAIL, NMDC, FSNL, RINL के मर्जर और PRP पर SEFI पहुंचा इस्पात राज्य मंत्री के पास

– भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा से सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार ने की भेंट।
– सेफी 11 माह के पर्क्स का एरियर्स, इंक्रीमेंटल पीआरपी, एचआरए जैसे मुद्दों को सभी उचित पटल पर उठा रहा है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेफी पदाधिकारियों ने इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा से भेंटकर इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के मर्जर, आरआईएनएल के उद्धार, एफएसएनएल का सेल में विलय, सेल अधिकारियों के 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का भुगतान जैसे विषयों पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: हरियाणा में 3000, आंध्र प्रदेश में 4000 मिल रही पेंशन, छत्तीसगढ़ में भी दया कीजिए मुख्यमंत्री जी

सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने मंत्री से आग्रह किया कि सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश के स्थान पर इनका रणनीतिक विलय या समायोजन ही राष्ट्रहित में किया जाना आवश्यक है। इस निर्णय से सेल के क्षमता विस्तार का लक्ष्य कम समय व कम लागत में सम्पन्न हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : ठोको ताली: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में Rourkela Steel Plant की लंबी छलांग

सेफी के आग्रह पर मंत्री ने कहा कि इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाले सभी उपक्रमों के आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ एवं प्रचालन को और भी प्रभावी बनाने हेतु संविलियन की मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारियों ने फेल किया Pakistani ठग का प्लान, खाते में वापस आया 11 हजार

इस बैठक में सेफी की ओर से सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं सेफी उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने ने बताया कि अधिकारियों के हितों की रक्षा हेतु सेफी सदैव प्रयासरत रहा है। सेफी 11 माह के पर्क्स का एरियर्स, इंक्रीमेंटल पीआरपी, एचआरए जैसे मुद्दों को सभी उचित पटल पर उठा रहा है। सेफी आश्वस्त है कि अधिकारियों के लंबित मुद्दे शीघ्र ही हल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के Management Trainees को बड़ा तोहफा, युवा अधिकारियों संग यादों में खो गए DIC

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117