छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में गूंजी शहनाई, घोर नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान ने नक्सल पीड़िता से की शादी

Shehnai resounding in Dantewada, Chhattisgarh, a soldier posted on a fierce Naxal front married a Naxal victim
220 जोड़ों के हाथ पीले। घोर नक्सल इलाकों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से हो रही है नई जिंदगियों की शुरुआत
  • पूवर्ती में अब गोलियों की गूंज नहीं, बज रही शहनाई। पूवर्ती में तैनात जवान ने नक्सल पीड़िता से रचाई शादी
  • योजना से न केवल हमें शादी के भारीभरकम खर्च से मुक्ति मिली है, बल्कि शादी के उपरांत कन्या के खाते में 35 हजार रूपये की राशि आने से शादी के बाद के खर्चों के लिए संबल भी मिलता है।

सूचनाजी न्यूज, दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल इलाकों में शहनाई की गूंज सुनाई दे रही है। घोर नक्सल इलाकों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से हो रही है नई जिंदगियों की शुरुआत। खास बात यह है कि नक्सल प्रभावित लड़की का हाथ पीला हुआ। नक्सल मोर्चे पर तैनात पर जवान ने हाथ बढ़ाया और नक्सल प्रभावित लड़की से विवाह किया।

ये खबर भी पढ़ें: New Year का जश्न मनाइए सरगुजा की प्राकृतिक संग, फ्लाइट किराया सिर्फ 999 रुपए, रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा शुरू

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार का कहना है कि सुशासन के एक साल में नक्सल उग्रवाद के कदम पीछे हट रहे हैं। साथ ही नक्सल पीड़ित जिंदगी की नई शुरुआत करने की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा चुकें हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल में नक्सल प्रभावित गांव अब खुशहाल हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Pension News: पेंशन विभाग सुनेगा फरियाद, यहां दर्ज कीजिए शिकायत, 24 तक मौका

दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के मेंढका डोबरा मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिलेभर के 220 वर वधु परिणय सूत्र में बंधे। इन्हीं में एक जोड़ा पूवर्ती गांव का है। पूवर्ती नक्सली हिड़मा और देवा का गांव है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: Merger of Bolani PF Trust with HSL CPF Trust of RSP

सरकार बदलने के बाद अब पूवर्ती की तस्वीर बदल रही है। कैम्प खुलने के बाद पूवर्ती के लोग भयमुक्त जी रहे हैं और सरकार की योजनाएं उनका जीवन बदल रही है, जिसके कारण अब पूवर्ती में तैनात जवान ने एक नक्सल पीड़िता के साथ शादी रचाकर नई जीवन की शुरुआत की है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोलानी पीएफ ट्रस्ट का राउरकेला HSL CPF में विलय 1 जनवरी से प्रभावी

इन 220 जोड़ों में नियद नेल्ला नार गांव के दो जोड़ों ने भी सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाई है। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय सरकार आने बाद नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई से ग्रामीणों का हौसला लगातार बढ़ रहा है।
महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी भी बधाई के पात्र है, जिन्होंने विभिन्न ग्रामों पारा, टोले, मोहल्लों से विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन कर सामूहिक विवाह से लाभान्वित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant ने 2 कब्जेदार से बड़ा मकान कराया खाली

नियद नेल्ला नार ग्राम धुरली के दो जोड़े भी हुए सामूहिक विवाह से लाभान्वित

कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार एवं सप्तपदी के पावन वचनों को अंगीकार करने वाले जोड़ों में से दो जोड़े नियद नेल्ला नार ग्राम धुरली के निवासी थे। इनमें सीमा भास्कर एवं सुदरी तेलाम भी शामिल थी। सीमा 10वीं पास है और नगर पालिका परिषद बड़े बचेली में कार्यरत है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में घटते कर्मचारी, बढ़ते मुद्दे, कर्मचारियों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन? मैनेजमेंट पर अनफेयर लेबर प्रैक्टिस का आरोप

सीमा का विवाह रेमष भास्कर के साथ हुआ जो कृषक है। इसी प्रकार सुंदरी तेलाम कामगार श्रमिक है, धन्नु कुंजाम भी कामगार श्रमिक है। दोनों नव विवाहितों ने शासन की इस योजना की तारीफ करते हुए इसे गरीब और जरूरतमंद के लिए उपयोगी बताया।

ये खबर भी पढ़ें: महाकुंभ मेला 2024: ट्रेनों में नहीं है फ्री यात्रा, टिकट लेकर जाइएगा प्रयागराज, वरना बिना टिकट पकड़ेगा रेलवे

उन्होंने कहा कि इस योजना से न केवल हमें शादी के भारीभरकम खर्च से मुक्ति मिली है, बल्कि शादी के उपरांत कन्या के खाते में 35 हजार रूपये की राशि आने से शादी के बाद के खर्चों के लिए संबल भी मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP नंदिनी माइंस में मिशन लक्ष्मी शुरू, Breast और Reproductive Organ कैंसर संग इन बीमारियों पर सलाह