वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन और बनारस रेल इंजन कारखाना में श्रमदान, चला सफाई अभियान

-वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, स्टेशन निदेशक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और अन्य कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली।

सूचनाजी नयूज, वाराणसी। महात्मा गांधी की जयंती से पूर्व 1 अक्तूबर को एक तारीख-एक घंटा-एक साथ थीम पर रेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को साफ-सफाई अभियान चलाया गया। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन, मंडुवाडीह, सिटी, सारनाथ, शिवपुर, डीआरएम आफिस, डीजल रेल इंजन कारखाना में भी स्वच्छता का संदेश दिया गया।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, स्टेशन निदेशक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और अन्य कर्मचारियों संग सफाई कर्मचारियों ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने की शपथ ली। और वृहद स्तर पर स्टेशन की सफाई की।

अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी, स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक बर्मन, प्रशांत पंसारे, संजीव खरे, गरिमा सिंह, चंद्र भूषण गिरी और अन्य कर्मचारियों के साथ वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ली गई।

बनारस रेल इंजन कारखाना ने भी बढ़ाया हाथ
बनारस रेल इंजन कारखाना के महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के नेतृत्व में सभी अधिकारियों कर्मचारियों व उनके परिजनों ने एक घंटा-एक साथ थीम पर श्रमदान किया। बरेका परिसर में चिन्हित 320 स्थानों पर मेगा श्रमदान कर बरेका ने उदाहरण पेश किया।

मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के साथ-साथ प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेश कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी, मुख्य इंजीनियर वी.के.शुक्ला,, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी/टी.ओ.टी. अजय श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सर्विस नीरज जैन मुख्य मुख्य गुणता आश्वासन प्रबंधक प्रवीण कुमार, मुख्य सामग्री प्रबंधक त्रिलोक कोठारी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय श्याम बाबू जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार, कर्मचारी परिषद के सदस्यगण ने सूर्य सरोवर के प्रांगण में श्रमदान किया।

सूर्य सरोवर के प्रांगण तथा टैगोर पार्क सहित बनारस रेल इंजन कारखाना में कर्मशाला शॉप परिसर में मशीनों, उपकरणों एवं संयंत्रों की साफ-सफाई हेतु स्‍वच्‍छता अभियान, प्‍लास्टिक एवं अन्‍य कूड़ा निस्‍तारण हेतु अलग-अलग कूड़ेदान के प्रयोग के लिए जन-जागरण अभियान आदि का सुभारंभ किया गया। इस कड़ी मे लगभग 320 मेगा इवैंट चिन्हित किए गए। जिसमे कार्यस्थल, कालोनी, गुमटी मार्केट तथा टैगोर पार्क की साफ सफाई उलीखनीय रही।